BANK LOOT GAYA: बैंक खुलते ही चार अपराधी बैंक में घुसे और महज सात मिनट में 8.46 लाख रुपये लूट लिए। इस क्रम में उन अपराधियों ने सभी कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर बैंक के अंदर बाथरूम मे बंद कर दिया।
BANK LOOT GAYA: गया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने मजह सात मिनट में बैंक से 8.46 लाख रुपए लूट लिए। लूट में शामिल अपराधियों की करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। यह घटना खिजरसराय थाना क्षेत्र के धूरा गांव के समीप स्थित उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक की है।
बैंककर्मियों का कहना है कि शुक्रवार को बैंक के खुलते हीं अपराधी लगभग 10 बजकर 5 मिनट में घुस गये। फिर हथियार का भय दिखाकर बैंक के गार्ड और कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर सभी को बैंक के अंदर बाथरूम मे बंद कर दिया। और फिर जल्दी जल्दी बैंक के सारे रुपये उठाने लगे। इस तरह महज 7 मिनट में उन अपराधियों ने बैंक में रखे सारे रुपये लूट लिये। अपराधियों की तस्वीर बैंक में जाते और वापस निकलते पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की जानकारी मिलते हीं घटनास्थल पर खिजरसराय पुलिस बल और निमचक बथानी एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे। निमचक बथानी एसपीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि दो बाइक से चार की संख्या में अपराधी पहुंचे थे। इसके बाद सबसे पहले बैंक के गार्ड को बंधक बनाया और फिर बैंक के अन्य कर्मियों को बंधक बनाया। फिर बैंक में रखे 8 लाख 46 हजार रुपए लूट कर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस बैंक कर्मियो और गार्ड से पूछताछ कर रही रही है।
निमचक बथानी एसपीडीओ प्रकाश कुमार का कहना है कि पास में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस उन लूटेरों की शिनाख्त कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।