BIHAR MATRIC EXAM: मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक होगी। परीक्षार्थियों को इसमें जूता-मोजा पहनकर जाने पर रोक रहेगी।
इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिलाधिकारी, दंडाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य को पत्र भेज दिया है। बोर्ड ने कहा है कि पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हो जायेगी। नौ बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा।
दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी। इसके लिए प्रवेश का समय 1:30 बजे तक है। केंद्र का गेट अब परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले ही खोल देना होगा। इस बार मैट्रिक परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। 1585 केन्द्र बनाये गये हैं।
रौल, कोड, विषय व पालीवार परीक्षार्थियों की सूची जिलों में भेज दी गयी है। डाटायुक्त उत्तरपुस्तिकाओं और ओएमआर उत्तर पत्रक भी उपलबध करा दिये गये हैं। परीक्षार्थियों की बढ़ती संख्या के अनुपात में जिला मुख्यालय और अनुमंडलों में परीक्षा भवनों की कमी को देखते हुए मैट्रिक परीक्षा दो शिफ्टों में संचालित होगी। परीक्षार्थियों की संख्या के साथ विद्यालयों का संबंद्धन पालीवार अलग-अलग किया गया है।
बिहार बोर्ड के अनुसार इस बार साल 2024 की मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि वर्ष 2023 में 19 लाख 10 हजार 657 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
वहीं इंटर की परीक्षा 1 से 12 फरवरी 2024 तक चलेगी। इंटर वार्षिक परीक्षा 1522 और मैट्रिक की 1583 केंद्रों पर ली जाएगी। बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक दोनों के लिए केंद्रों की सूची जारी की थी। इस बार 2024 की इंटर और मैट्रिक परीक्षा में केंद्रों की संख्या भी बढ़ी है। इंटर में 51 परीक्षा केंद्र तो वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के 58 केंद्र बढ़ाए गए हैं।