दिल्ली. आप सांसद एनडी गुप्ता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के यहां ईडी की रेड हो रही है. इसके अलावा आठ और स्थानों पर ईडी की ओर से छापा मारा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई मनी लांड्रिंग को लेकर हो रही है. छापों को लेकर आप की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की गयी है. पार्टी नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि घोटाला हमारे दल के नेताओं ने नहीं किया है. बल्कि ईडी की रेड ही एक घोटाला है.
आप नेता आतिशी ने कहा कि रेड से हम डरेंगे नहीं. ईडी ने शराब घोटाले में गवाहों के बयानों में फर्जीवाड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ईडी ने जांच के दौरान के सारे ऑडियो फुटेज को डिलीट कर दिया है. आखिर ईडी किसको बचाना चाह रही है. आतिशी ने कहा कि शराब नीति के मामले में ईडी का सारा केस कई आरोपियों को सरकारी गवाह बनाने पर है. ईडी ने दबाव बनाकर बयान लिए हैं. एक गवाह ने कहा कि इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि कनपटी फट गयी. एक गवाह ने आप नेताओं के खिलाफ बयान नहीं दिया, तो उससे कहा गया कि देखते हैं आपकी बेटी कॉलेज कैसे जाती है.
इससे पहले ईडी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांच सम्मन भेजे गये हैं, लेकिन वो पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए. हर बार उन्होंने नया तर्क दिया. हाल में अरविंद केजरीवाल बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें हाथ मिलाने का ऑफर दिया है. लेकिन हम भाजपा के साथ बिल्कुल नहीं जाएंगे.