JITAN RAM MANJHI: सरकार गिरने और मुख्यमंत्री के पाला बदलने की भविष्यवाणी करने वाले जीतनराम मांझी अब अपनी ही सरकार पर बरस रहे हैं। खेला होने की बात कहने वाले हम पार्टी के सुप्रीमो एनडीए में आने के बाद भी केंद्र सरकार पर भड़क रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के साथ नीतीश कुमार की तत्कालीन सरकार को हम पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार खेला होने की बात कहकर सरकार के गिरने की बात कहते आ रहे थे। उनके इस बात पर जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के नेता उनपर चुटकी भी लेते थे। अब जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बेटे संतोष कुमार सुमन के साथ इस सरकार में मंत्री हैं लेकिन बावजूद इसके वह अपनी ही सरकार पर भड़ास निकाल रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में हम पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस कार्यक्रम में हम पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि थे।
उस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 1984 से 2013 तक मुझे और मेरे बेटे संतोष कुमार सुमन को सिर्फ अनूसूचित जाति कल्याण विभाग ही मिला है। इसके अलावा अन्य कोई दूसरा विभाग नहीं मिला है। हमलोगों को सिर्फ सड़क बनवाना, पुल-पुलिया निर्माण, चापाकल लगवाना अब सिर्फ यही सब काम हमलोगों को बच गया है। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समझना चाहिए।
जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन जब हम काम करने लगे तो लोगों ने उन्हें समझाया कि जीतन राम मांझी जिस तरह से काम कर रहे हैं उस स्थिति में कहीं ऐसा न हो कि लोग नीतीश कुमार को भूल जाएं।
जीतनराम मांझी ने इशारे-इशारे में कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के साथ हैं, पर अपनी हक की लड़ाई के लिए अगर मुझे विधानसभा सभा चुनाव में भी जाना पड़ा तो हम जाएंगे। जीतनराम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारे बिना किसी का कल्याण होने वाला नहीं है।