Jharkhand Floor Test: झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. इस दौरान विश्वासमत प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट और विपक्ष में 29 वोट पड़े. विपक्ष में बीजेपी का 25, आजसू का 3 और NCP का 1 मत मिला. इस दौरान हेमंत सोरेन को भी ईडी विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए लेकर आई थी.
झारखंड में विधानसभा में विशेष सत्र की कार्यवाही में सीएम चंपाई सोरेन ने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था. इस दौरान विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट पड़े, तो वहीं विपक्ष में 29 वोट पड़े. इस तहर उन्होंने ‘फ्लोट टेस्ट’ पास कर लिया.
फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय की टीम कस्टडी में लेकर विधानसभा सदन पहुंची थी. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को शपथ ली. इसके बाद उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया Iगया था।
बीजेपी विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और झारखंड विरोधी है. कांग्रेस के साथ जो भी गया, वो जेल गया. कांग्रेस ने ही शिबू सोरेन और पूर्व सीएम मुध कोड़ा को जेल भिजवाया. अब हेमंत सोरेन जेल गए, इसलिए चंपाई सोरेन सावधान रहें.
हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि झारखंड में कोई आदिवासी सीएम 5 साल पूरा करे, उन्होंने अपने शासनकाल में इसकी इजाजत नहीं दी. उन्होंने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मतलब नहीं. विपक्ष की कुंठा उनके बयान और आचरण से झलकती है.
उन्होंने कहा कि यदि कानून के अंदर रहकर गैरकानूनी काम करना है, तो इनसे सीखिए. उन्होंने कहा कि घोटाले के दस्तावेज मिले, तो राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे स्वाभिमान के प्रति जो भी बुरी नजर डालेगा. उसे हम मुंहतोड़ जबाव देंगे. चाहे राजनीतिक रूप से हो या कानूनी रूप से हो.
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि में शिबू सोरेन का विद्यार्थी हूं. आदिवासियों को काम करने से रोका जाता है. बीजेपी नेताओं के खिलाफ ईडी कार्रवाई नहीं करती. जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.