CG NAXAL PROBLEM: नक्सलियों के खिलाफ ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाने पर मुहर लग गई। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मिलकर काम करेंगी।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एमपी-सीजी व महाराष्ट्र के उच्च पुलिस अधिकारियों की रविवार को बैठक हुई। इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन को लेकर चर्चा की गई।
नक्सली संगठन ने इन तीन राज्यों के लिए अपना खुद का एमएमसी यानी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ का जोन बनाया है। इस जोन में तीनों राज्य के बॉर्डर वाले एरिया आते है, जहां पर नक्सली कई वारदात को अंजाम देते है।
वर्तमान में महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले, मध्यप्रदेश के बालाघाट व मंडला जिले, इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, राजनांदगांव जिले का जंगल क्षेत्र आता है। हालांकि, इन तीन राज्य में नक्सली संगठन की सबसे ज्यादा मूवमेंट बालाघाट व गड़चिरोली जिले में है।
छत्तीसगढ़ राज्य के डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि प्रदेश में लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बेहतर काम कर रही है। नक्सली बैकफुट में है, इस कारण वे हमले कर रहे हैं।
बस्तर में पुलिस को नक्सल अभियान में कई सफलता मिली है। अब कबीरधाम जिले से लगे बॉर्डर पर भी तीनों स्टेट की पुलिस एक साथ ऑपरेशन करेगी। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से तीनों स्टेट पुलिस की बैठक होगी। इस बैठक में डीजीपी समेत नक्सल ऑपरेशन के एडीजी, आईबी के अधिकारी, पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारी व चार जिले के एसपी मौजूद थे।