CG BJP CAMPAIGN: सरकार बनाने के बाद बीजेपी आक्रामक है। छत्तीसगढ़ बीजेपी गाँव चलो अभियान 7 फरवरी से शुरू करेगी।
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव के रिक्त सीट के सन्दर्भ में रणनीतिक रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से चर्चा पर भी चर्चा की गई।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की ओर से प्रदेश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। वहीं सांगठनिक कार्यक्रम के तहत गांव चलो अभियान और स्वसहायता समूह संपर्क योजना जैसे कार्यक्रम शुरू की जाएगी।
बैठक में सांगठनिक कार्यक्रम के अंतर्गत 7 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान, 1 से 22 फरवरी तक स्वसहायता समूह संपर्क योजना और 25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क योजना के क्रियान्वयन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने इन विषयों पर स्पष्ट रूप से चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, लता उसेंडी, प्रदेश महामंत्री पवन साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्रीगण बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, विधायक धरमलाल कौशिक, शालिनी राजपूत उपस्थित रहे।