- एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए ले जाया जाएगा देहरादून
- डॉक्टर बोले खतरे की बात नहीं, टेस्ट करवाये जा रहे हैं
- हाथरस में चल रही थी रामभद्रचार्य महराज की कथा
दिल्ली. जगदगुरु रामभद्राचार्य की तबियत बिगड़ गयी है. उनका अगरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद रामभद्राचार्य जी को अगरा के अस्पताल से भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून ले जाने की तैयारी है, क्योंकि रामभद्राचार्य जी के अनुयायी चाहते हैं कि उनका इलाज देहरादून में हो, जहां उनके भक्त का अस्पताल है.
वहीं, जैसे ही इस बात की सूचना मिली कि रामभद्राचार्य जी की तबियत खराब है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराधिकारी को फोन किया और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. अगरा के पुष्पांजलि अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि सीने में दर्द की वजह से रामभद्राचार्य को अस्पताल लाया गया, जहां उनकी जांच की जा रही है.
डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में डॉ नवनीत शर्मा की देखरेख में रामभद्राचार्य जी की इलाज हो रहा है. कुछ जांच हो चुकी है, कुछ जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. बताया जाता है कि रामभद्राचार्य जी की चार साल पहले बाइपास सर्जरी हुई थी. ऐसे में डॉक्टरों की ओर से हर तरह की जांच की दा रही है. अस्पताल के संचालक डॉ बीडी अग्रवाल ने बता. कि रामभद्राचार्य जी को एयरलिफ्ट करके देहरादून ले जाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है, लेकिन उनके शिष्य उन्हें देहरादून ने जाना चाहते हैं. इसकी तैयारी की जा रही है. रामभद्राचार्य जी के साथ तीन डॉक्टरों की टीम भी देहरादून जाएगी.
रामभद्रचार्य जी की हाथरस के गांव लाढ़पुर में कथा चल रही थी, जिसका शुक्रवार को आखिरी दिन था, लेकिन वो आखिरी दिन कथा में शामिल नहीं हो पाए.