CHAMPAI SOREN: झारखंड राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने गुरुवार देर रात आमंत्रित किया. राज्यपाल ने चंपई सोरेन को मनोनीत सीएम मान लिया है. माना जा रहा है कि चंपई सोरेन शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. चपंई सोरेन के साथ विधायक आलमगीर आलम भी राजभवन पहुंचे थे.
झारखंड में चंपई सोरेन की गठन का रास्ता साफ हो गया है. राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है. चंपई सोरेन शुक्रवार दोपहर 12 बजे शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, 10 दिन के अंदर चंपई सोरेन को बहुमत साबित करना होगा.
इससे पहले, राज्य में भ्रम की स्थिति होने के चलते सरकार गठन के अनुरोध को यथाशीघ्र स्वीकार करने का अनुरोध चंपई सोरेन ने राज्यपाल से किया था. हेमंत सोरेन (48) के इस्तीफे के बाद राज्य अभी बगैर मुख्यमंत्री के है. राजनीतिक संकट के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं.
जेएमएम गठबंधन ने अपने विधायकों को दो निजी विमानों से दूसरी जगह ले जाने के भी प्रयास किए लेकिन मौसम खराब होने के चलते विमान उड़ान नहीं भर सके.
गठबंधन के कुछ विधायकों के अनुसार, उन्हें दो निजी विमानों से हैदराबाद ले जाने की योजना थी, जिनमें एक में 12 सीट और दूसरे में 37 सीट है. हालांकि, विधायकों को हैदराबाद ले जाने की योजना रद्द करनी पड़ी, क्योंकि इसके लिए किराये पर लिये गए निजी विमान हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण उड़ान नहीं भर सके. हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे प्रतीक्षा करने के बाद विधायक सर्किट हाउस लौट गए, जहां वे ठहरे हुए हैं.
इस बीच, ईडी द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ईडी ने सोरेन का 10 दिन का रिमांड मांगा था. अदालत ने अपना आदेश शुक्रवार के लिए सुरक्षित रख लिया.
इधर, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई के लिए तीन न्यायाधीशों की एक विशेष पीठ का गठन किया है।