-
लैंड फॉर जॉब मामले में हो रही है पूछताछ
-
राजद ने पूछताछ को बदले की कार्रवाई बताया
-
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले-गड़बड़ करने वाले से होगी पूछताछ
पटना. जमीन के बदले नौकरी के मामले में ईडी के टीम लालू प्रसाद से पूछताछ कर चुकी है. आद तेजस्वी यादव से मुलाकात हो रही है. पूछताछ के बीच पटना में ईडी ऑफिस के बाहर राजद के कार्यकर्ता जमा हैं और वो तेजस्वी यादव के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं. ईडी ने सोमवार को लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिनसे 10 घंटे तक पूछताछ चली थी. राजद के नेता इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं.
यूपीए- वन के कार्यकाल में जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे. उस दौरान उन पर कई लोगों को नौकरी देने का आरोप है. नौकरी के बदले जमीन अपने परिजनों के नाम लिखवाने का भी आरोप लालू प्रसाद पर है. इसी को लेकर ईडी ने केस दर्ज किया और जांच कर रही है. इस मामले में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत परिवार के कई सदस्यों को नामजद किया गया है. ईडी इस मामले को लेकर पहले छापेमारी कर चुकी है.
बताया जाता है कि अब पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ है, जिसमें सबसे पहले पूर्व रेल मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से पूछताछ हुई. दस घंटे तक ईडी के टीम ने लालू प्रसाद से सवाल किये.
लालू प्रसाद की सेहत को लेकर उनकी बेटी और पार्टी नेता मीसा भारती सवाल उठा रही थीं. उनका कहना था कि उन्हें खुद से चलकर ईडी ऑफिस आन को कहा गया, जबकि वो किसी के सहारे के बिना नहीं चल पाता है. हाल में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. इस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें एक जगह पर ज्यादा देर नहीं बैठने की हिदायत दी है.
लालू प्रसाद से जब पूछताछ चल रही थी, तो पार्टी के तमाम विधायक और कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर जमा थे. सबका आरोप था कि लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है. बदले की कार्रवाई के तहत ये पूछताछ हो रही है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि आप टाइमिंग देखिये. पहले नीतीश कुमार पाला बदल कर एनडीए में जाते हैं. सरकार बदलती है और फिर लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है. ये पूरी तरह से सुनियोजित और पूर्व लिखी स्क्रिप्ट का हिस्सा है.
वहीं, राजद नेता और एमएलसी सुनील सिंह का कहना है कि लालू प्रसाद यादव को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईडी ने लालू प्रसाद को टार्चर किया या नहीं, ये तो वही बता सकते हैं, लेकिन उनकी सेहत ठीक नहीं है. वहीं, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2024 का चुनाव आने वाला है. उससे पहले लालू परिवार को घेरने के लिए ये पूछताछ की जा रही है, लेकिन जनता लालू प्रसाद यादव के साथ है.
वहीं, जब तेजस्वी यादव पेशी के लिए राबड़ी आवास से निकले, तो उनके समर्थक बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे. इसके बाद ईडी कार्यालय पर भी बड़ी संख्या में राजद समर्थक पहले से डेरा जमाये हुए थे, जो तेजस्वी यादव के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने सबका हाथ हिलाकर अभिवावदन किया और भी कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय चले गये.
इधर, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने गड़बड़ किया है. उनसे तो पूछताछ होगी ही. उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे, तो बिहार के पशुओं का चारा खा गये. जब रेल मंत्री बने, तो नौकरियां खा गये. नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली. उन्होंने कहा कि अगर किसी को देखना है, तो जाकर पटना में जमीन देख सकता है.