MANJHI VS NITISH: हम के संस्थापक और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार को बीजेपी एनडीए में लेती है। तो हमें कोई ऑब्जेशन नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी बड़ी पार्टी है।
MANJHI VS NITISH: मांझी ने कहाकि वैसे भी लालू यादव तो नीतीश जी को पलटूराम का टाइटल दे चुके हैं। जब एक बार पलट कर अपना चरित्र समाज को दिखा चुके हैं तो दूसरी बार, तीसरी बार और चौथी बार पलटने में क्या दिक्कत है।
मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में ये कह कर आए थे कि हम तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। ऐसा आश्वासन दिया था। लेकिन जब वो जीतन मांझी को बर्दाश्त नहीं कर सके तो कैसे संभव है कि वो तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
जीतन मांझी ने कहा कि बीजेपी से नीतीश कुमार विचलित हैं। अब वो जगह ढूंढ रहे हैं। पहले उन्हें पीएम कैंडिडेट का सब्जबाग दिखाया गया। लेकिन पटना की विपक्ष की बैठक में ही जब लालू जी बोल दिए थे कि राहुल जी आप शादी करो हम लोग बाराती बनकर आंएंगे। तभी उन्हें समझ जाना चाहिए था। लेकिन नीतीश कुमार ने समझने में देरी कर दी।
जीतनराम मांझी ने कहा है कि हमारी पार्टी को लोकसभा चुनाव में एनडीए में सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलेगी। पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। अपने कोर वोटरों वाले निर्वाचन क्षेत्रों पर पार्टी मजबूती से दावा करेगी।
मांझी गुरुवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत कार्यकर्ता होते हैं। वे नींव की ईंट की तरह हैं। समय बहुत कम रह गया है। एक-एक कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथों पर जुट जाना है।
इससे पहले अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार में एनडीए सभी 40 लोकसभा की सीटों पर जीत हासिल करेगा। पार्टी का बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में विस्तार हो रहा है। इसमें पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का तन-मन-धन लगा हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के सामने कोई नहीं टिकेगा।
अधिवेशन को विधायक ज्योति मांझी, प्रफुल्ल मांझी ने भी सम्बोधित किया। संचालन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सचिव राजेश पांडेय ने जबकि दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह, राजेश्वर मांझी, राजन सिद्दीकी, देवेंद्र मांझी, शंकर मांझी, नीलेश सिंह, रंजीत चंद्रवंशी, दिलीप यादव उपस्थित रहे।