टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक भेजकर डबल करने का देते थे झांसा
Cyber Crime Mungeli: छत्तीसगढ़ की साइबर पुलिस ने ठगी के एक लाख 87 हजार कराए वापस। टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक भेजकर डबल करने का देते थे झांसा।
मुंगेली इलाके में पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों को उनके पैसे वापस दिलाए हैं। मुंगेली पुलिस ने कुल 1,87,934 रुपये लौटाए हैं।
Cyber Crime Mungeli: मुंगेली जिले के अलग-अलग थानों में ठगी का शिकार हुए लोगों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उनकी ठगी की कुल राशि 4,53,577 में से 1,87,934 रुपये होल्ड कराए गए। टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक भेजकर पैसे इन्वेस्ट करने का झांसा दिया करते थे।
Cyber Crime Mungeli: आनलाइन गेमिंग एप में पैस डबल करने का झांसा देकर और एसबीआई कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर सर्च करने का झांसा देकर ठगी करते थे।
Cyber Crime Mungeli: साइबर सेल मुंगेली को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से शिकायत मिली थी। जिसके बाद प्रार्थियों को कार्यालय बुलाकर होल्ड राशि की वापसी के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई।
शिकायत जांच प्रतिवेदन माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्टेट मुंगेली को दी गई। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा होल्ड राशि आवेदक के बैंक खाते में वापस देने का आदेश दिया।