Raman Singh Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर रमन सिंह ने राम मंदिर का न्योता ठुकराने पर कहाकि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है।
रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा राजनांदगांव शहर के नया ढाबा वार्ड पहुंची, जहां आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शिरकत की।
केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा आज राजनांदगांव शहर के नया ढाबा वार्ड पहुंची, जहां केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर हितग्राहियों को जानकारी दी गई।
वहीं इस आयोजन में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी शिरकत की और योजना से जुड़ी जानकारी लोगों को साझा की।
Raman Singh Rajnandgaon: केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा राजनांदगांव शहर के नया ढाबा वार्ड पहुंची, जहां आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शिरकत की।
इस दौरान डॉ रमन सिंह ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र शासन की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, अमृत मिशन योजना से नल कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को विकसित भारत बनाने में अपने योगदान को लेकर विकसित भारत की प्रतिज्ञा दिलाई।
वहीं इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि 40 हजार पंचायत तक यह यात्रा पहुंची है। जहां केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर फॉर्म भरवा कर हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।
वहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में नहीं जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गांव- गांव शहर-शहर राम मय हो गया है। न्योता मिलने के बाद भी जो इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं यह उनका दुर्भाग्य है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि भगवान ऐसे लोगों को बुद्धि दे और अपना आशीर्वाद उन पर बनाए रखें।