- Advertisement -spot_img
HomeबिहारBALU MAFIA POLICE INJURED: बिहार के नवादा में रोड़ेबाज़ी, थानाध्यक्ष समेत तीन...

BALU MAFIA POLICE INJURED: बिहार के नवादा में रोड़ेबाज़ी, थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

- Advertisement -spot_img

BALU MAFIA POLICE INJURED: बिहार के नवादा जिले में बालू माफिया के इशारे पर पुलिस पर हुई रोड़ेबाज़ी में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

BALU MAFIA POLICE INJURED: बिहार के नवादा जिले के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पास शुक्रवार की देर शाम ग्रामीणों की उग्र भीड़ द्वारा पुलिस पर रोड़ेबाजी की गयी। जिसमें गोविन्दपुर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों में दो पुलिस के जवान शामिल हैं। जिनमें एक थाली थाने का तथा दूसरा नवादा का जवान बताया जाता है।

दोनों के सिर व चेहरे पर पत्थर से चोट लगी बतायी जा रही है। वहीं गोविन्दपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को भी पत्थर से चोट लगी बतायी जा रही है।

BALU MAFIA POLICE INJURED:घटना के वक्त गोविन्दपुर व थाली थाने की पुलिस रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में बालू घाट के ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच बालू खनन संबंधी विवाद को सुलझाने गयी थी। उस दौरान वहां खनन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बताया जाता है कि पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत पड़ गये। परंतु इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

घटना के बाद वहां कई थानों की पुलिस व स्वॉट के जवान बड़ी संख्या में पहुंच गये और भीड़ को खदेड़कर दिया। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस टीम द्वारा डुमरी गांव में पत्थरबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा गांव की घेराबंदी कर दी गयी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की अधिकारिक सूचना नहीं है।

BALU MAFIA POLICE INJURED:दरअसल पुलिस के मुताबिक बालू घाट के ठेकेदार के एक कर्मी द्वारा गोविन्दपुर थाने में गुरुवार की रात रंगदारी, मारपीट व तोड़फोड़ से संबंधित एक आवेदन दिया गया था। कुछ लोगों द्वारा बालू घाट चलाने के लिए 5 लाख रंगदारी की मांग की गई तथा पिस्टल दिखाकर मुंशी के साथ मारपीट कर पोकलेन का शीशा तोड़ दिये जाने का आरोप लगाया गया था। डुमरी गांव के समीप स्थित बालू घाट पर खनन को लेकर ठेकेदार व स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था।

ग्रामीणों का आरोप था कि डुमरी गांव का खनन स्थल करनपुर बालू घाट खनन क्षेत्र में शामिल नहीं है। तत्काल दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया गया था और खनन विभाग से वास्तविक सीमांकन की मांग की गयी थी। शुक्रवार को खनन विभाग की टीम पुलिस के साथ घाट पर पहुंची और मापी के बाद खनन स्थल को क्लीन चिट दे दिया।

डुमरी स्थित घाट करनपुर बालू घाट खनन क्षेत्र के परिसीमन के भीतर पाया गया। एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा कि बालू ठेकेदार के कर्मी ने रंगदारी से संबंधित आवेदन दिया गया था। रंगदारी का मामला जांच में सही नहीं पाया गया। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here