-
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह लेंगे हिस्सा
-
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगी संगोष्ठी
-
देशभर के 2000 से ज्यादा प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
-
सहकारिता से जुड़े जानेमाने प्रतिनिधि लेंगे भाग
Seed Production: भारतीय बीज सहकारी समिति की ओर से उन्नत और पारंपरिक बीज उत्पादन को लेकर नई दिल्ली में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. 26 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से होनेवाली संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में गृह और सहकारिता विभाग के मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी बीज सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधन निदेशक जेपी सिंह ने दी.
संगोष्ठी को लेकर भारतीय बीज सहकारी समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तैयारियों के लेकर समिति के ऑफिस में छुट्टी के दिन रविवार को भी काम हुआ. अधिकारी और कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे. संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र के साथ टेक्निकल सत्र भी होंगे, जिसमें भारतीय बीज सहकारी समित के उद्देश्य व सहकारी समितियों के जरिये बीजों की उत्पादन की प्रासंगिकता पर चर्चा होगी.
बीज सहकारी समिति के लिए संगोष्ठी बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि गठन के बाद इसका पहला बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें समिति के लोगो और बेवसाइट का लोकार्पण मंत्री की ओर से किया जाएगा. साथ ही ब्रोशर का लोकार्पण भी केंद्रीय सहकारिता मंत्री की ओर से किया जाएगा.
संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारी भी आएंगे. गोष्ठी 11 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक चलेगी. उद्घाटन सत्र के बाद तीन तकनीकि संत्रों का आयोजन होगा. इसमें बीज सहकारी समिति के उद्देश्य के अलावा उत्पादन और पोषण में बीज का योगदान और इसके अलावा परंपरागत खेती में सहकारी क्षेत्र के योगदान पर भी चर्चा होगी.