11 ट्रकों से अयोध्या भेजा गया 3 हजार कुंतल चावल
Ayodhya Ram temple: छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से बने भोग अयोध्या के श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का महाभंडारा महकेगा। 11 ट्रकों से 3 हजार कुंतल चावल भेजा गया।
Ayodhya Ram temple: अयोध्या में तैयार हो रहे श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसके बाद भव्य महाभंडारा होगा। इस भंडारे में छत्तीसगढ़ के सुगंधित बासमती चावल से बना भोग प्रभु श्रीराम को अर्पण किया जाएगा।
Ayodhya Ram temple: इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय ने आज यानी शनिवार को भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए तीन हजार कुंतल चावल भेजा। 11 ट्रकों से चावल रवाना किया गया। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर से अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए चावल रवाना किया गया।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन ने सीएम को लड्डूओं से तौला – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सीएम विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर सभी ट्रकों को रवाना किया।
Ayodhya Ram temple: छत्तीसगढ़ के सुगंधित बासमती चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा। महाभंडारे में प्रसाद के रूप में चावल से बना भोग बांटा जाएगा। दरअसल छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और भगवान राम का ननिहाल है।
सीएम साय छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सुगंधित चावल अर्पण समारोह में शामिल हुए। 11 ट्रकों से भेजा गया 3 हजार क्विंटल चावल तीन दिन बाद अयोध्या पहुंचेगा।
इस दौरान सीएम श्रीराम मंदिर में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्रीराम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
Ayodhya Ram temple: इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे। इस दौरान राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री साय को लड्डूओं से तौलकर उनका सम्मान किया।