ANAND MOHAN: पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ पटना में सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई।
ANAND MOHAN: जनता दल (यूनाईटेड) की दिल्ली में होने वाली बैठक से ठीक दो दिन पहले यानी बुधवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन अचानक सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए। पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ सीएम आवास पर मिलने गए। दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई।
मुलाकात के बाद बाहर निकले आनंद मोहन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात हुई है। हमलोग पुराने मित्र रहे हैं। उनसे हम बराबर मिलते रहते हैं।
ANAND MOHAN: वहीं जदयू ज्वाइन करने के सवाल पर आनंद मोहन ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। सीएम नीतीश कुमार से हमारा संबंध पुराना रहा है। हमलोग जेपी आंदोलन से ही उनके साथ रहे हैं अब आगे चुनाव को लेकर जो भी मुलाकात होगी उसके बाद उसे पर टिप्पणी करना उचित होगा। अभी केवल शिष्टाचार मुलाकात ही हुई है।
दरअसल, 29 दिसंबर को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इससे नीतीश कुमार के संभावित रणनीतिक फैसले को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
ANAND MOHAN: जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। हालांकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह नियमित बैठक है, जिसमें हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम, आगामी लोकसभा चुनाव, बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण और अन्य विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी बात रखने वाले हैं।