Kidzee Mithanpura: जी लर्न मुंबई द्वारा संचालित किडजी मिठनपुरा मुजफ्फरपुर के बच्चों ने क्रिसमस के अवसर पर जिंगल बेल जिंगल बेल गाने की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया। शांता क्लॉज ने क्रिसमस और न्यू ईयर की शुभ कामना स्वरूप बच्चों को टॉफी और उपहार दिया।
लाल लाल बलून एवम क्रिसमस ट्री से प्रांगण को सजाया गया था। विद्यालय की प्राचार्य सुषमा मिश्रा, शिक्षिकाओं शिखा प्रकाश, आरती, नीति चौरसिया, शिखा स्वेता शाही ने भाग लिया।
Kidzee Mithanpura: इस अवसर पर शुभ कामना देते हुए निदेशक शेखर कुमार ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए।
क्रिसमस नव वर्ष से पहले मनाया जाने वाला उत्सव है जिसमे धरना है कि शांता क्लॉज व्यक्ति के पूरे साल का लेखा जोखा रखते हैं और उसी आधार पर उपहार आशीर्वाद प्रदान करते हैं। हमें निरंतर अच्छे काम करना चाहिए ताकि हमारा समाज खुशहाल रहे।
किडजी मिठनपुरा मुजफ्फरपुर के शेखर कुमार ने बताया कि बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।