-
पीएम कैंडिडेट पर INDIA गठबंधन में घमासान
-
जेडीयू ने बनर्जी और अरविंद पर उठाए सवाल
INDIA PM JDU: जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को अगर मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का चेहरा बताना था, तो पहले अन्य दलों के नेताओं से भी बात करनी चाहिए थी।
INDIA PM JDU: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को INDIA गठबंधन का पीएम कैंडिडेट बताए जाने पर विपक्षी दलों में घमासान मच गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के रुख पर सवाल उठाए हैं।
INDIA PM JDU: त्यागी ने कहा है कि दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक से एक दिन पहले ममता और केजरीवाल की मुलाकात हुई थी। इसके बाद ममता ने कहा था कि कोई भी चेहरा गठबंधन का नहीं होगा। फिर भी अगले दिन खरगे को गठबंधन का चेहरा बताना गठबंधन की नीतियों का उल्लंघन है।
INDIA PM JDU: जेडीयू नेता केसी त्यागी ने शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता के इस बयान के अगले दिन INDIA गठबंधन की बैठक हुई। इसमें केजरीवाल और ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का चेहरा बनाने की बात कही। केसी त्यागी ने कहा कि यह सामूहिक रूप से निर्णय लेने की प्रवृत्ति और क्षमता का उल्लंघन है। विपक्षी दलों की मुंबई की बैठक में सबने तय किया था कि किसी का नाम सामने नहीं आएगा।
INDIA PM JDU: सीट बंटवारा ही नहीं मुद्दे भी तय हों; पीएम कैंडिडेट पर क्या बोले नीतीश के करीबी मंत्री?\nकेसी त्यागी ने आगे कहा कि सभी विपक्षी दलों को अपने नेताओं को प्रचारित करने का अधिकार है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर खरगे के नाम को लेकर ममता बनर्जी गंभीर थीं तो इसको लेकर उन्हें गठबंधन के सभी घटक दलों से पहले बातचीत करनी चाहिए थी। उन्होंने नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और अखिलेश यादव, किसी से भी इस संबंध में बात नहीं की थी। त्यागी ने कहा कि इस तरह के काम को अंजाम देने निकले हैं तो बड़े दिल से काम होने चाहिए। ये काम छोटे दिल से नहीं होंगे।