- Advertisement -spot_img
Homeग्लोबल न्यूजIndia-US Trade: अमेरिका-इंडिया की जुगलबंदी टॉप पर, बिजनेस में चीन को पीछे...

India-US Trade: अमेरिका-इंडिया की जुगलबंदी टॉप पर, बिजनेस में चीन को पीछे धकेला

- Advertisement -spot_img

पहली छमाही में यूएम बना भारत का पार्टनर नंबर-वन

India-US Trade: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बनकर उभरा है। वहीं चीन दूसरे स्थान पर पिछड़ गया है।

अमेरिका ने व्यापार के मामले में एक बार फिर से चीन को पीछे छोड़ दिया। चालू वित्त वर्ष के पहले 6 माह के दौरान अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बनकर उभरा है। 

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों यानी अप्रैल से सितंबर 2023 के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 59.67 अरब डॉलर रहा। यह साल भर पहले की समान अवधि में यानी अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान 67.28 अरब डॉलर रहा था। मतलब साल भर पहले की तुलना में भारत और अमेरिका का आपसी व्यापार 11.3 फीसदी कम हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से शुरू हुए चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में अमेरिका को निर्यात घटकर 38.28 अरब डॉलर हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 41.49 अरब डॉलर रहा था। दूसरी ओर इस दौरान अमेरिका से आयात साल भर पहले के 25.79 अरब डॉलर से कम होकर 21.39 अरब डॉलर रह गया।

ठीक इसी अवधि में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 58.11 अरब डॉलर रहा। यह साल भर पहले की तुलना में 3.56 फीसदी कम है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत से चीन को निर्यात मामूली रूप से घटकर 7.74 अरब डॉलर रह गया। यह एक साल पहले समान अवधि में 7.84 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान चीन से आयात भी साल भर पहले के 52.42 अरब डॉलर से घटकर 50.47 अरब डॉलर पर आ गया।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वैश्विक मांग में कमजोरी के कारण भारत और अमेरिका के बीच निर्यात व आयात में गिरावट आ रही है, लेकिन जल्दी ही इस ट्रेंड में बदलाव आने की उम्मीद है। एजेंसी ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया है कि आने वाले सालों में अमेरिका के साथ भारत के द्विपक्षीय व्यापार के बढ़ने का रुझान जारी रहेगा, क्योंकि दोनों देश आपसी आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here