- Advertisement -spot_img
HomeबिहारVirat Ram Mandir: अयोध्या राम मन्दिर का काम देख रही टाटा कंसल्टिंग...

Virat Ram Mandir: अयोध्या राम मन्दिर का काम देख रही टाटा कंसल्टिंग पूर्वी चंपारण में बन रहे विराट रामायण मन्दिर का भी करेगी सुपर विजन

- Advertisement -spot_img

महावीर मन्दिर न्यास के साथ टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड का करार

Virat Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण का पर्यवेक्षण कर रही टाटा कंसल्टिंग अब महावीर मन्दिर द्वारा बिहार के पूर्वी चंपारण में निर्माणाधीन विराट रामायण मन्दिर का सुपरविजन भी करेगी। इस संबंध में टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड और महावीर मन्दिर न्यास के बीच करार हुआ है।

Virat Ram Mandir: महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बुधवार को महावीर मन्दिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड विराट रामायण मन्दिर के संपूर्ण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता, तकनीक आदि सभी पहलुओं का सुपरविजन करेगी। कंपनी को विराट रामायण मन्दिर का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट यानि पीएमसी का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। कंपनी अयोध्या के राम मन्दिर के निर्माण में इसी भूमिका में काम कर रही है।

टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भी पीएमसी के तौर पर कार्य कर रही है। उस परियोजना के डिजाइन से कंस्ट्रक्शन सुपरविजन तक का काम टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड ही देख रही है।

महावीर मन्दिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के महाप्रबंधक सौरभ मूले ने बताया कि उनकी कंपनी महावीर मन्दिर की ओर से विराट रामायण मन्दिर के निर्माण की गुणवत्ता, संरक्षा, डिजाइन, टाइम लाइन आदि का पर्यवेक्षण करेगी।

Virat Ram Mandir: निर्माण में आनेवाली तकनीकी बाधाओं को भी दूर करेगी। कंपनी के विशेषज्ञ केसरिया-चकिया के बीच निर्माणाधीन विराट रामायण मन्दिर के कार्यस्थल पर रहकर सारे कार्यों को देखेंगे। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के सुपरविजन में विराट रामायण मन्दिर की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित हो गयी है।

कंपनी विराट रामायण मन्दिर के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, लैंड स्केपिंग तक पूरे काम की डिजाईनिंग कर अपनी देखरेख में काम कराएगी। इसके अलावा विवाह भवन, कैंटीन, धर्मशाला आदि के डिजाइन से लेकर निर्माण के पर्यवेक्षण तक का काम टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड देखेगी।

वर्ष 2025 तक विराट मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा। प्रेस कान्फ्रेंस में टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक राहुल मदन सारडा भी मौजूद थे।

140 एकड़ में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा मन्दिर

Virat Ram Mandir: अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे राम-जानकी मार्ग पर स्थित विराट् रामायण मन्दिर 140 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। मुख्य मन्दिर 1080 फीट लंबा, 540 फीट चौड़ा और 270 फीट ऊंचा है। मन्दिर में 33 फीट ऊंचा और 33 फीट गोलाकार शिवलिंग भी स्थापित होगा।

विश्व का यह सबसे बड़ा शिवलिंग होगा जिसमें एक हजार छोटे शिवलिंग भी होंगे। इसे सहस्रलिंगम के रूप में जाना जाता है। भारत में आठवीं सदी तक सहस्रलिंगम के प्रमाण हैं।

विराट रामायण मन्दिर के सहस्रलिंगम का वजन 200 मीट्रिक टन होगा। तमिलनाडु के महाबलिपुरम में ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर की चट्टान को तराशकर विशालतम शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। विराट रामायण मन्दिर में कुल 22 देवालय होंगे।

Virat Ram Mandir: मन्दिर में कुल 12 शिखर हैं, जिनमें दूसरा बड़ा शिखर 198 फीट का है। इसके अलावा 180 फीट के 4, 135 फीट का 1 और 108 फीट के 4 शिखर होंगे। इसी साल 20 जून को विराट रामायण मन्दिर के पाइलिंग का काम शुरू हुआ है। अगले साल मार्च तक मन्दिर के सभी 3102 पाईल पूरे हो जाएंगे। विदेशों से आयातित बड़ी-बड़ी अत्याधुनिक मशीनों से मन्दिर के पाइलिंग का काम किया जा रहा है

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here