- Advertisement -spot_img
Homeराष्ट्रीयSavitri Jindal: साल 2023 में सावित्री जिंदल की दौलत के आगे नहीं...

Savitri Jindal: साल 2023 में सावित्री जिंदल की दौलत के आगे नहीं टिकते अंबानी-अडानी

- Advertisement -spot_img

Savitri Jindal: Bloomberg Billionaires Index की मानें तो जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमिरेटस सावित्री जिंदल की दौलत 2023 में इतनी ज्यादा बढ़ी कि देश के सारे दिग्गज कारोबारी उनसे पीछे रह गए हैं.

Savitri Jindal: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने दिग्गज कारोबारियों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) को भी मात दे दी है. साल 2023 में जिंदल की दौलत में इतना ज्यादा इजाफा हुआ कि दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में गिने जाने वाले अंबानी-अडानी समेत देश के सारे कारोबारी उनसे पीछे रह गए. 

Savitri Jindal: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल की दौलत एक वर्ष में लगभग 9.6 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई. अब उनकी कुल दौलत 25 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इसके चलते वह कई दिग्गज कारोबारियों को पीछे छोड़कर इस साल देश के टॉप-5 रईसों में शामिल हो गई थीं.

उन्होंने विप्रो के अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ते हुए 5वां स्थान हासिल किया था. अजीम प्रेमजी की संपत्ति 24 बिलियन डॉलर है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटी है. 

जिंदल के बाद दूसरे नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीस के फाउंडर और चेयरमैन एमेरिटस शिव नादर (Shiv Nadar) रहे हैं। पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 8 बिलियन डॉलर बढ़ी है.

Savitri Jindal: डीएलएफ के केपी सिंह की दौलत इस दौरान 7 बिलियन डॉलर तक ऊपर चढ़ गई. आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और शपूरजी पलोनजी ग्रुप के शपूर मिस्त्री की संपत्ति में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया. इसके अलावा सुनील मित्तल, एमपी लोढा, रवि जयपुरिया, दिलीप सांघवी समेत कई कारोबारियों की दौलत इस दौरान बढ़ी है. 

पिछले एक साल के दौरान गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इसके बावजूद वह देश के दूसरे सबसे रईस शख्स बने हुए हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार उनकी दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटकर 85.1 बिलियन डॉलर ही रह गई है. हालांकि, साल के अंत में कंपनी के शेयरों में फिर से उछाल दर्ज किया गया है. मुकेश अंबानी 98.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ देश के सबसे रईस आदमी बने हुए हैं.

Savitri Jindal: सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमिरेटस हैं. इस कंपनी की शुरुआत उनके पति ओम प्रकाश जिंदल ने की थी. उनकी कंपनी जेएसडब्लू की स्टील इंडस्ट्री पर अच्छी पकड़ है. इसके अलावा जिंदल ग्रुप का कारोबार जेएसडब्लू एनर्जी, जिंदल पावर, जिंदल होल्डिंग्स, जेएसडब्लू सॉ और जिंदल स्टेनलेस कंपनियों के जरिए कई सेक्टर में फैला है. 

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here