Nitish Lalu INDIA Alliance: इंडिया गंठबंधन की बैठक दिल्ली में है। विपक्षी गठबंधन मज़बूत करने के लिए नीतीश और लालू दिल्ली में हैं। साथ ही लालू यादव ने पीएम मोदी को ललकारा है।
Nitish Lalu INDIA Alliance: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की घोषणा के अनुसार 17 दिसंबर को इंडी एलायंस की बैठक थी, लेकिन वह नहीं हुई। अब 19 दिसंबर की बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली निकलने से पहले लालू प्रसाद रवाना हुए। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को उखाड़ फेंकने के एलान के साथ बने इंडी एलायंस की बैठक चौथी बैठक आखिरकार आ गई। जिस बैठक के इंतजार में पांच राज्यों का चुनाव निकल गया। वह तारीख-दर-तारीख के बाद अब 19 दिसंबर को दिल्ली में हो रही है।
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक में शामिल होने के लिए गए हैं।
Nitish Lalu INDIA Alliance: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुँचे हैं। नीतीश का क्या रुख रहता है। इस पर ना सिर्फ इंडिया ब्लॉक बल्कि बीजेपी भी बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। हालांकि नीतीश इन दिनों कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं लालू यादव ने जाते समय पीएम मोदी पर सीधे-सीधे निशाना साधा।
Nitish Lalu INDIA Alliance: मीडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के फिर से आने के बयान पर सवाल पूछा तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भड़क गए। गुस्साए हुए उन्होंने कहा कि क्या है नरेंद्र मोदी? आएंगे तो आओ। इंडिया गठबंधन की बैठक है, हमलोग उसमें जा रहे हैं। हमलोग मिलकर इनको हटाएंगे। अब मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। यह कहते हुए लालू प्रसाद आगे बढ़ गए।
Nitish Lalu INDIA Alliance: इधर, लालू प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि मजाक कर रहे होंगे लालू जी। कितनी बार लालू यादव हारे हैं उनको गिनती तक याद नहीं है। अभी पांच राज्यों के चुनाव में इंडिया गठबंधन का क्या हाल हुआ है, वह पूरा देश जानता है।
लालू यादव बिहार में आपराधिक छवि के चेहरे हैं। इस बाद को तो जदयू के नेताओं ने ही कई प्रूफ किया है कि अपराधी है, चारा चोरी करने वाले लोग हैं। यह क्या बोलेंगे? लालू प्रसाद यादव की राजनीति को कांग्रेस और जदयू ने साफ कर दिया है। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि बिहार की 40 की 40 सीट बीजेपी और एनडीए जीतेगी।