छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ, मौजूद रहे सीएम और डिप्टी CM
CG Ramvichar Netam Speaker: बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम ने राजभवन में छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण की।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री के शपथ के बाद अब प्रोटेम स्पीकर ने शपथ ले ली है।
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम ने राजभवन में प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण की।
CG Ramvichar Netam Protem Speaker:इस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समेत भाजपा विधायक और राजभवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्य गीत से हुई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ पद की शपथ ली. अब नवगठित भारतीय जनता पार्टी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक गुरुवार को हुई।
CG Ramvichar Netam:पहली कैबिनेट की बैठक में सीएम विष्णु देव साय ने 18 लाख गरीबों के लिए मकान देने का एलान कर दिया। साथ ही 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा.
बता दें कि रविवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद साय ने कहा था कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 18 लाख घरों को मंजूरी देना राज्य में किया जाने वाला पहला काम होगा. और उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक में ही इसे वारा-न्यारे कर दिया।
उन्होंने यह भी कहा था कि 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के संस्थापक पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दो साल के लिए धान खरीद का बोनस, जो पिछली भाजपा सरकार (2013-2018) के दौरान लंबित था, किसानों को दिया जाएगा. मोदी जी की सारी गारंटी, हमारे चुनावी वादे अगले पांच साल में पूरे हो जाएंगे.