- Advertisement -spot_img
HomeबिहारPappu Yadav Wine Issue: डीएमसीएच दरभंगा में शराब का धंधा, पप्पू यादव...

Pappu Yadav Wine Issue: डीएमसीएच दरभंगा में शराब का धंधा, पप्पू यादव बोले- डॉक्टरों को गिरफ्तार करे नीतीश सरकार

- Advertisement -spot_img

Pappu Yadav Wine Issue: बिहार के दरभंगा डीएमसीएच में कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई शराब पार्टी की वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस हरकत में आई।

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा मैं पहले से कहा रहा हूं कि डीएमसीएच से शराब का धंधा होता है। यहां से रसूखदार लोगों के बीच महंगा शराब परोसा जाता है।

डीएमसीएच दरभंगा में शराब का धंधा,पप्पू यादव बोले- डॉक्टरों को गिरफ्तार करे दरभंगा में डीएमसीएच में आयोजित शिशु रोग विशेषज्ञों के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई शराब पार्टी की वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस हड़कत में आई। 

एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी अमित कुमार गठित टीम ने डीएमसीएच में छापामारी की है। इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस से तीन बोतल शराब भी बरामद किया है। वहीं वीडियो में दिखाई पड़ रहे डॉक्टरों की भी पहचान कर उनकी भी तलाशी की जा रही है। 

दरभंगा पुलिस डीएमसीएच के अन्य जगहों की भी तलाशी लेने में लगी हुई है। फिलहाल पूरे डीएमसीएच परिसर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है।

Pappu Yadav Wine Issue: इस पूरे मामले पर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि मैं पहले से कहा रहा हूं कि डीएमसीएच से शराब का धंधा होता है। यहां से रसूखदार लोगों के बीच महंगा शराब परोसा जाता है। मैंने करीब दो से तीन वर्ष पहले ही कहा था, जब हम गिरफ्तार होकर इलाज के लिए भर्ती थे। उसी दौरान कहा था कि वहां से कई तरह धंधे यानी कि शराब, सबाब और कबाब परोसने का अड्डा है। उन्होंने कहा कि शराब से न कोई घर बचा है और न कोई आदमी बचा है। 

पूर्व सांसद ने कहा कि डीएमसीएच में इतने बड़े शोध कार्य के किये गए आयोजन में बाहर से आये डॉक्टरों के बीच सेमिनार के बीच शराब परोसे गए हैं। डॉक्टरों का सम्मान होना चाहिए। लेकिन आज के वीडियो में दिख रहा है कि दूसरों को जिंदगी देने वाले डॉक्टर खुद दूसरों की जिंदगी का सौदा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा सभी डॉक्टर ऐसे नहीं हैं लेकिन सिर्फ दस प्रतिशत ही सही में डॉक्टर हैं। सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन सभी डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया जाय। 

Pappu Yadav Wine Issue: डीएमसीएच में छापामारी करने आये सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस में कुल पांच कमरे है। जिसमें नीचे वाले तल्ले के एक रूम की तलाशी के दौरान तीन बोतल शराब बरामद की गई। गेस्ट हाउस के केयर टेकर से पूछताछ की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि ऊपर के कमरे में एक सीनियर डॉक्टर मौजूद थे जो आज ही शाम को आये वह पीएमडीएच में तैनात है। उनके कमरे से कोई भी आपत्तिजनक सामन नही बरामद हुआ है। आगे उन्होंने कहा कल डीएमसीएच में हुई एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे शराब का सेवन किया गया था। इसके सत्यापन के लिए आया था। वीडियो से चेहरे से पहचान की जा रही है। उचित पहचान होने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here