मनोनीत डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने की मंदिर में पूजा-अर्चना
Rajasthan CM Oath Reactions: राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण आज संपन्न होगा। शर्मा को साथ दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। आज सुबह ही मनोनीत डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा ने की मंदिर में पूजा-अर्चना की है।
जयपुर के रामनिवास बाग में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचेंगे.
राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, मुझे न तो कभी टिकट की उम्मीद थी और न ही इस पद की. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा. पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस के शासन में, राजस्थान पिछड़ गया है.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले जयपुर के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजा दिया गया है. बीजेपी के झंडों और हॉर्डिंग कटआउट सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर भी लगाये गए हैं.
भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा शामिल होंगे. वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं.
समारोह में राज्यभर से कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस संबंध में पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिए.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की ओर से प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन किया है. इसके अनुसार समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शर्मा को एवं दिया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में शपथ दिलाएंगे.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा, जिसमें विधायक दल के नेता शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज राज्य के नए मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल होंगे. राजभवन के बयान के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाल के बाहर होगा.
Rajasthan CM Oath Reactions Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा आज शपथ लेंगे. उनके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग में होगा. आज सुबह करीब 11:15 बजे शपथ ग्रहण का आयोजन होगा. इस दौरान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.