- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशBanda Crime: पति के दोस्त को दिल दे बैठी बीवी, फिर शौहर...

Banda Crime: पति के दोस्त को दिल दे बैठी बीवी, फिर शौहर के साथ मिलकर तड़पा-तड़पा कर ली जान

- Advertisement -spot_img

Banda Crime: यूपी के बाँदा में पति के दोस्त को दिल देने वाली बीवी ने शौहर के साथ मिलकर प्रेमी को तड़पा-तड़पा कर मार डाला।

बबेरू कोतवाली पुलिस ने हत्या के इस मामले का 24 घंटे में अनावरण कर दिया है। हत्यारोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार की देर शाम एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अरुणेश का संपर्क देवेश की पत्नी गीता से हो गया था। दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। दोनों एक-दूसरे से मिलते थे। रात में उसे स्कूल में मिलने के लिए बुलाया।

हत्यारोपी देवेश ने कई बार अरुणेश को मना किया कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे पर अरुणेश नहीं मान रहा था। इस पर देवेश ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। देवेश ने अपनी पत्नी के माध्यम से 10 दिसंबर को सुबह फोन कराया और रात में उसे स्कूल में मिलने के लिए बुलाया। योजना बनाई कि जब अरुणेश आ जाए तो उसके कपड़े उतार लेना। 

योजना के अनुसार अरुणेश रात में देवेश की पत्नी से मिलने पहुंच गया। वहां गीता ने उसके कपड़े उतरवा दिए और गले लगे। तभी पीछे से देवेश ने आकर अरुणेश का गला नायलोन की रस्सी से कस दिया। जिससे उसका गला कट गया और रस्सी टूट गई। उसके बाद नुकीली कील से उसके गले व सीने में मारा और लाश को शौचालय के पास झाड़ियों में छिपा दिया।

अरुणेश के गले में पड़ी चेन व रुद्राक्ष की माला को निकाल लिया। बबेरू पुलिस ने आला कत्ल समेत चेन व रुद्राक्ष की माला को बरामद कर लिया है। इस घटना के खुलासे पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस पार्टी को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया है। खुलासे में बबेरू इंस्पेक्टर पंकज सिंह, निर्मल बाजपेयी, एसआई तुषार श्रीवास्तव समेत पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Banda Crime: यूपी के बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतयांव गांव निवासी मृतक किसान अरुणेश मिश्र खेती-किसानी करता था। उसके पास 10 बीघा जमीन है। घर में ट्रैक्टर भी है। वह सात भाई थे। जिसमें यह छठवें नंबर का था। सात माह पहले मई माह में अरुणेश की शादी बांदा के अलीगंज मोहल्ला निवासी वर्षा मिश्रा के साथ हुई थी। वर्षा पांच माह की गर्भवती भी है।

मृतक किसान के घर और घटनास्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय की दूरी महज 200 मीटर की है। दो दिन से लापता किसान का शव स्कूल के अंदर पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लग सकी।

Banda Crime: मृतक किसान के घर और घटनास्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय की दूरी महज 200 मीटर की है। दो दिन से लापता किसान का शव स्कूल के अंदर पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लग सकी। यहां तक की 11 दिसंबर को विद्यालय खुलने पर शिक्षक और छात्रों को भी पता नहीं चल सका। शव स्कूल के पीछे की ओर बनी बाउंड्री के पास बने शौचालय के पास पड़ा रहा।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here