रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पार्टी कांग्रेस की हार के बाद राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को इस्तीफा सौंप दिया है. देर रात राजभवन पहुंच कर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर आए, सीएम ने कहा कि हार की समीक्षा करेंगे. उन्होंने हार के किसी कारण पर कोई जवाब नहीं दिया, सिर्फ ये कहा कि समीक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने जीत पर भाजपा को बधाई दी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल की व्यस्तता की वजह से उन्हें देर रात समय मिला है, क्योंकि वो पारिवारिक और आधिकारिक कारणों की वजह से व्यस्त थे. जब समय मिला, तो हमने इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका यहां की जनता ने दिया था. हम लोगो ने अपने हिसाब से सेवा की, लेकिन आज रिजल्ट आया है. हम जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा की जीत हुई है, हम इस जीत पर उसको बधाई देते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम विपक्ष में हैं और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे. उनसे जब हार के कारणों पर सवाल किय़ा गया, तो सीएम ने कहा कि हम इसकी समीक्षा करेंगे. उनसे कहा गया कि आप ईडी और सीबीआई पर सवाल उठा रहे थे, जनता ने आपको हरा दिया. इस पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा के दौरान सब बातें सामने आएंगी. इसके अलावा कई और सवालों के जवाब में सीएम ने सिर्फ यही कहा कि समीक्षा करेंगे. उस दौरान सब बातें सामने आएंगी.