- Advertisement -spot_img
Homeराष्ट्रीयUttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग के रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ा अपडेट, अब...

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग के रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ा अपडेट, अब मशीन नहीं मैन्युअल होगा काम

- Advertisement -spot_img

ख़ास बातें

  • अभी सुरंग में ही गुजरेंगे 41 मजदूरों के 72 घंटे

  • ऑगर मशीन फंसने से रेस्क्यू ऑपरेशन को झटका

  • टूटी मशीन के ब्लेड को निकालने का काम जारी

  • टनल विशेषज्ञ बोले- दोबारा शुरू होगी ड्रिलिंग

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिक बाहर निकालने में अभी 72 घंटे लग सकते हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं, लेकिन हर बार मशीन के आगे बाधा आ रही है। रेस्क्यू का आज 14वां दिन है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भीतर टूटी मशीन की ब्लेड को काटकर बाहर निकालने का काम जारी है, जिसमें कल तक का समय लग सकता है। इसके बाद टनल में मशीन के बजाय केवल मैन्युअल काम होगा। जिसमें 24 घंटे तक का समय लगेगा। यानी अगले दो से तीन दिन मजदूरों को सुरंग के अंदर ही इंतजार करना होगा।

टनल विशेषज्ञ कर्नल परिक्षित मेहरा ने बताया कि ऑगर मशीन के बरमे को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। जिसमें कुछ समय लग सकता है। बताया कि जैसे ही बरमा बाहर निकाल लिया जाएगा तो दोबारा ड्रिलिंग का प्रयास किया जाएगा।

ऑगर मशीन के फंसने से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों को झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ सिलक्यारा टनल के ऊपरी हिस्से में आज शनिवार को पानी का रिसाव बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ रही हैं। 14 दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर न निकालने पर बाहर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।

सुरंग के भीतर ऑगर मशीन को भारी नुकसान पहुंचा है। मशीन का बरमा भीतर ही अटक गया है। फिलहाल वर्टिकल ड्रिल की तैयारी तेज कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि भीतर मजदूर भी हताश हो रहे हैं। लगातार उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है, लेकिन आज ऑपरेशन सिलक्यारा में आई बाधा से 14 दिन से सुरंग में कैद मजदूरों में निराशा बढ़ गई है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here