Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शनिवार 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से ही मतदान शुरू हो जाएगा। जिला मुख्यालयों से मतदान दलों की पोलिंग बूथों के लिए रवानगी हुई। और दोपहर बाद तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने क्षेत्र में पोलिंग बूथों की कमान संभाल ली हैं। राजधानी जयपुर में उन्नीस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल पोलिंग स्टेशन पहुँच गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। मतदाता सुबह सात बज़े से शाम छह बजे तक मतदान कर सकेंगे।
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 199 पर मतदान शनिवार सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, प्रदेश में कुल 36 हजार 101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 10 हजार 501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 41 हजार 006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। कुल 26 हजार 393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग करवाई जाएगी।
Rajasthan Election 2023: जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेश भर में 65 हजार 277 बैलट यूनिट, 62 हजार 372 कंट्रोल यूनिट और 67 हजार 580 वीवीपैट मशीनें रिज़र्व सहित मतदान कार्य में उपयोग की जाएंगी। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1 लाख 02 हजार 290 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 69 हजार 114 पुलिसकर्मी, 32 हजार 876 राजस्थान होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवानों का बल तैनात किया गया है। एवं सीएपीएफ की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं।
Rajasthan Election 2023: मतदान दलों को रवानगी से पूर्व राहत देते हुए निर्वाचन विभाग ने रवानगी स्थल पर विस्तृत व्यवस्था की थी। टेबलों के साथ उचित बैठने की व्यवस्था की गई और ईवीएम सहित सभी सामग्रियां टेबल पर ही सौंपी गईं। पोलिंग पार्टी को घूमने की ज़रूरत नहीं है। जलपान भी कराया गया। महिलाएं, युवा और दिव्यांगजन पोलिंग पार्टी का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित दिखे।
इस विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत बूथ सीधे वेब कॉस्टिंग से जुड़े रहेंगे। यानी वहां का सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। इन सभी बूथों के बाहर यह लिखा भी होगा कि आप कैमरे की नज़र में हैं। यह बूथ वेब कास्टिंग से जुड़ा हुआ है।
Rajasthan Election 2023:हर मतदान केंद्र पर छाया-पानी और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। वहां एक बीएलओ तैनात रहेंगे, जो मतदाताओं को उनके वोटिंग केंद्र या फिर कमरा नंबर की जानकारी देंगे। हर बूथ केंद्र पर दो स्काउट गाइड भी तैनात रहेंगे। जो बुजुर्ग या फिर बीमार व्यक्ति को केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेंगे। हर मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाताओं के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
विधानसभा चुनाव के लिए इस बार सर्दी के मौसम में मतदान दलों को वोटिंग के दिन सुबह चार बजे से एक्टिव होना होगा। सुबह चार बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिटर्निंग कार्यालय से रिज़र्व ईवीएम मिलेंगी। इसके अलावा सुबह 5:30 बजे से मॉक पोल शुरू हो जाएगा। इस दौरान यदि किसी प्रत्याशी का एजेंट नहीं आता है तो करीब 15 मिनट तक उसका इंतज़ार करना होगा। इसके बाद सुबह 5:45 बजे हर हालत में मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा।