- Advertisement -spot_img
HomeबिहारPakdua Vivah Force Marriage: अदालत का फैसला, बंदूक के बल पर जबरदस्‍ती...

Pakdua Vivah Force Marriage: अदालत का फैसला, बंदूक के बल पर जबरदस्‍ती सिंदूर लगाना शादी नहीं 

- Advertisement -spot_img

पकड़ौआ विवाह पर पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

Pakdua Vivah Force Marriage: बिहार में पकड़ौआ विवाह या बंदूक के बल पर हुई शादी को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पटना हाईकोर्ट ने माना कि जबरदस्‍ती सिंदूर लगाना या दवाब में लगवाना, हिंदू मैरिज एक्‍ट के तहत विवाह नहीं है।

हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक दोनों की इच्‍छा न हो और दूल्‍हा और दुल्‍हन सात फेरे नहीं ले लेते तब तक इसे विवाह नहीं माना जाएगा। दरअसल , हाईकोर्ट ने भारतीय सेना के एक कांस्‍टेबल की शादी को रद कर दिया है। उन्‍हें 10 वर्ष पहले बिहार में अपहृत कर बंदूक के बल पर एक लड़की के साथ उनकी जबरन शादी करा दी गई थी।

हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक दोनों की इच्‍छा न हो और दूल्‍हा और दुल्‍हन सात फेरे नहीं ले लेते तब तक इसे विवाह नहीं माना जाएगा।

याचिकाकर्ता और नवादा जिले के रविकांत को 30 जून 2013 को दुल्‍हन के परिवार ने उस समय अगवा कर लिया था, जब वह लखीसराय के एक मंदिर में प्रार्थना करने गए थे। उन्होंने कहाकि बिहार के पकड़ौआ बियाह (विवाह योग्‍य उम्र की लड़कियों के परिवार के सदस्‍य द्वारा भारी दहेज देने से बचने के लिए कपटपूर्ण तरीकों का सहारा लिया जाना) का एक उदाहरण था जो एक सामाजिक बुराई है। इस विषय पर कुछ फिल्‍में भी बन चुकी हैं।

याचिकाकर्ता सभी रीतियों के संपन्‍न होने से पहले दुल्‍हन के घर से भाग गया और ड्यूटी पर फिर से लौटने के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर चला गया। तथा छुट्टी से लौटने पर शादी को रद करने की मांग करते हुए लखीसराय की परिवार अदालत में एक याचिका दायर की थी। परिवार अदालत ने 27 जनवरी 2020 को उनकी याचिका खारिज कर दी।

 परिवार अदालत में याचिका खारिज होने के बाद रविकांत ने पटना हाइकोर्ट को कूच किया। इस मामले में न्‍यायमूर्ति पीबी बजंथरी और न्‍यायमूर्ति अरुण कुमार झा की खंडपीठ ने यह कहते हुए निचली अदालत के आदेश को रद कर दिया कि पारिवारिक अदालत ने त्रुटिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया कि याचिकाकर्ता का मामला अविश्‍वसनीय हो गया। क्‍योंकि उसने विवाह को रद करने के लिए मुकदमा दायर नहीं किया था। खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है और कोई अनुचित देरी नहीं हुई है।

खंडपीठ ने इस महीने की शुरुआत में अपने आदेश में इस बात पर जोर देने के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले का भी हवाला दिया कि हिंदू परंपराओं के अनुसार कोई भी शादी तब तक वैध नहीं हो सकती जब तक कि सप्‍तपदी नहीं की जाती। उच्‍च न्‍यायालय ने फैसला सुनाया, विद्वान परिवार अदालत का यह निष्‍कर्ष कि सप्‍तपदी का अनुष्‍ठान नहीं करने का मतलब यह नहीं है कि विवाह नहीं किया गया है किसी भी योग्‍यता से रहित है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here