Patna police Girl: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने छात्रा से छेड़खानी की और उसे जबरन गाड़ी में बैठाना चाहा. छात्रा चिल्लाने लगी तो लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने जमकर पुलिसकर्मी की खातिरदारी की. गौर करने वाली बात ये है कि जब पुलिसकर्मी छात्रा से छेड़खानी कर रहा था तब वहां खड़ी डायल 112 की गाड़ी में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी.
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में डायल 112 के पुलिसकर्मी ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त था. छेड़खानी की घटना के बाद लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी और थाने में जाकर हंगामा किया. लोग पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे.
मंगलवार को पटना में एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में सड़क पर आती- जाती लड़कियों से छेड़खानी कर रहा था. हद तो तब हो गई जब वह एक छात्रा को खींच कर जबरन गाड़ी में बैठाने लगा. दिनदहाड़े पुलिस की इस हरकत को देखकर लोग आगबबूला हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं गुस्साए लोग थाने पहुंच गए और वहां जमकर बवाल किया.
पुलिसकर्मी की पहचान डायल 112 पर तैनात शेरू सिंह के रूप में हुई है. पुलिसकर्मी ने जब यह हरकत की तब गाड़ी दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी स्थित मठ के पास खड़ी थी. गौर करने वाली बात ये है कि जब पुलिसकर्मी ये नीच हरकत कर रहा था तब वहां मौजूद डायल 112 की गाड़ी में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी.
पुलिस की इस हरकत को देखकर छात्रा वहां जोर-जोर से चिल्लाने लगी. छात्रा की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. तब ड्राइवर और महिला पुलिसकर्मी वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए जबकि आरोपी शेरू सिंह पकड़ा गया फिर लोगों ने उसकी खूब खातिरदारी की. इधर घटना की जानकारी जब स्थानीय थाने की पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी को पकड़ कर सुल्तानपुर पुलिस चौकी लेकर चली गई.
पुलिसकर्मी के खिलाफ छात्रा ने थाने में लिखित शिकायत की है. मामले में दानापुर ASP अभिनव धीमान ने कहा कि छात्रा के साथ नशे में अभद्र व्यवहार करने के आरोप में आरोपी पुलिसकर्मी शेरू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.