रायपुर. प्रदेश में नगर निगमों का में मेयर का कार्यकाल खत्म होने पर वहां की प्रशासनिक कमान प्रशासकों के हाथ में होगी. इसका निर्देश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है. इसको तहत प्रशासकों के नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया गया है. कलेक्टर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. यानी नगर निगमों का प्रशासन कलेक्टर संभालेंगे. 29 सालों के बाद प्रदेश में ऐसा हो रहा है. ये राज्य के उन 10 नगर निगमों में होगा, जहां पर चुनाव होने हैं, जहां मेयर का कार्यकाल नए साल के पहले पखवारे में खत्म होनेवाला है.
माना जा रहा था कि राज्य में समय पर नगर निगम चुनाव हो जाएंगे, लेकिन प्रक्रिया में देर होने की वजह से राज्य सरकार ने ऐसा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने राज्य में छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन विधेयक पास किया था, जिससे चुनावों में बड़ा बदलाव हुआ है. अब मेयर और अध्यक्षों का चुनाव सीधे तौर पर वोटर करेंगे. जिसको लेकर चुनाव प्रक्रिया चल रही है. माना जा रहा था कि राज्य में दिसंबर में महीने में ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा, लेकिन आरक्षण और मतादाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में राज्य में नगर निगमों में मेयर का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसी को लेकर नगर निगमों में प्रशासक नियुक्ति का फैसला लिया गया है.
छत्तीसगढ़ जब मध्य प्रदेश का हिस्सा था, तब रायपुर सममेत कुछ जिलों में प्रशासक की नियुक्ति हुई थी, उसके बाद अब ये नियुक्ति हुई है. दूसरी ओर नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी किया है. एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है. छह जनवरी तक दावा-आपत्ति और दावा-आपत्ति निपटाने की तारीख नौ जनवरी है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाना है.
त्रिसत्रीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया तीन से 11 जनवरी तक होगी. आठ जनवरी को अधिसूचना प्रकाशित होगी और 10 जनवरी को आरक्षण की जानकारी दी जाएगी. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना भी तीन जनवरी को प्रकाशित होगी और 11 जनवरी को आरक्षण कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी. वहीं महापौर व अध्यक्षों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया सात जनवरी को होगी.
प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 में चुनाव होना है. इनका कार्यकाल तीन जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक है. राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख का कार्यकाल तीन जनवरी, भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे का कार्यकाल तीन जनवरी को खत्म हो रहा है.