रायपुर. नव वर्ष के आगमन की सभी ओर धूम मची है. सभी अपने-अपने तरीके से नववर्ष का स्वागत कर रहे है. नववर्ष 2025 के अवसर पर शहर के दिगंबर जैन मंदिर समेत तमाम देवालयों में भारी भीड़ देखने को मिली. नए साल पर बड़ी संख्या में लोग भगवान का दर्शन, पूजन और आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई, जिसमें राज्य समेत देश में सुख शांति की कामना की गई.
रायपुर के दिगंबर जैन मंदिर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर राजधानी रायपुर के प्राचीन मंदिरों में एक है, जो कि लगभग 120 वर्ष पुराना है. प्राचीन और बड़ा मंदिर होने के कारण यहां की मान्यता बाकी मंदिरों से ज्यादा है. समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से वर्ष 18 दिसम्बर 2023 को उनके रायपुर प्रवास के दौरान बड़ा मंदिर का जीर्णोद्धार कर नवीन मंदिर का निर्माण लघु तीर्थ के रूप में बनाने का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हम राजधानी वासियों को प्राप्त हुआ था.