- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़Bhilai Naukari Scam: एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख...

Bhilai Naukari Scam: एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी

- Advertisement -spot_img

भिलाई. दिल्ली एयरपोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित से पैसा किस्तों में लिया गया. मामला भिलाई का है, जिसमें फर्जी ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग लेटर तक दिया गया है. अब नेवई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

नेवई पुलिस ने बताया कि 52 साल की रसविंदर कौर जिनके पति का नाम अमृत पाल सिंह हैं, वो भिलाई के फेस टू  के लक्ष्मी नगर रिसाली में रहती हैं. जिनके पड़ोसी डीजी राव हैं, जिन्होंने पति-पत्नी को संतोष कर्ण नाम के युवक से मिलवाया और बताया कि ये नौकरी लगवाने का काम करता है.

संतोष कर्ण बताया कि एक व्यक्ति की नौकरी के बदले छह लाख रुपए लगेंगे. उसने बताया कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में नौकरी लगवा दूंगा. रसविंदर कौर ने बताया कि संतोष ने मेरे पति और बेटे अनूप सिंह को नौकरी दिलवाने के बदले 12 लाख रुपए मांगे.

इसके बाद एक फरवरी 2019 को चेक के जरिए एक लाख रुपये दिये गये. इसके बाद किस्तों में चेक और नगद में संतोष कर्ण को भुगतान किया गया. इस पर संतोष ने बताया कि आपके बेटे और पति की नौकरी लग गयी है. दोनों को दिल्ली लेकर गए. वहां किसी लॉज में रखा, लेकिन दो महीने तक ट्रेनिंग नहीं शुरू हुई.

जब दबाव बढ़ा तो संतोष ने किसी दूसरी कंपनी के नाम पर ट्रेनिंग का फर्जी ऑफर लेटर दे दिया. इस दौरान दिल्ली में रहने का खर्च दो लाख सत्तर हजार आया. ये सब खर्चा पंजाब में 15 लाख का खेत बेंच कर किया गया. जसविंदर कौर ने बताया कि हमें खेत बेंचने से जो पैसा मिला, उसे चेक के जरिए भुगतान किया है.

जब फ्रॉड किये जाने का पता चला, तो संतोष कर्ण पर पैसा वापस देने के दबाव बनाया गया, लेकिन उसने पैसा वापस देने के बदले जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ितों की ओर से अब केस दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here