- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़CG Cabinet Meeting: साल की आखिरी कैबिनेट चार अहम फैसलों पर मुहर,...

CG Cabinet Meeting: साल की आखिरी कैबिनेट चार अहम फैसलों पर मुहर, राइस मिलर्स के लिए बड़ी घोषणा

- Advertisement -spot_img
कैबिनेट की बैठक में सीएम साय.

Cabinet meeting : छत्तीसगढ़ सरकार की साल 2024 की आखिरी कैबिनेट मीटिंग में चार अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी डिपटी सीएम अरुण साव ने दी. उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के कैबिनेट की इस साल की आखिरी बैठक है, जिसमें प्रदेश के विकास के कई अहम फैसले लिए गए हैं.

ये फैसले लिए गए

  • मंत्रिमंडल की बैठक में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया.
  • फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है. जिसके परिपालन में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रदर्शन पर प्रवेश के लिए देय राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का अनुमोदन किया गया.
  • खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए ‘राज्य स्तरीय समिति’ की अनुशंसा दर स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया.
  • खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राइस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की दूसरी किश्त प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया.
कैबिनेट की बैठक में सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम.

अगली बैठक नए साल में होगी

छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक अब नए साल में होगी. साल की आखिरी कैबिनेट में चार अहम फैसलों पर मुहर लगी. ल ही में राइस मिलर्स भुगतान नहीं होने के कारण धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं कर रहे थे, जिस कारण कई धान खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी नहीं हो रही थी. इस लेकर सरकार और राइस मिलर्स के बीच बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने राइस मिलर्स की मांगों को मान लिया था. अब इसे कैबिनेट की भी स्वीकृति दे दी है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here