दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सीएम विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, संगठन महामंतरी शिव प्रकाश और दोनों डिप्टी सीएम शामिल हुए. बैठक को संगठन पर्व का नाम दिया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ में पार्टी के संगठन को लेकर विचार विमर्श किया गया है.
छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है. दोनों मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की चर्चा हो रही है. इसके लिए कई विधायकों का नाम सामने आ रहा है, लेकिन कौन मंत्री बनेगा. अभी ये बड़ा सवाल है.
विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूरा होने के बाद से छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी दिल्ली में है. सीएम और डिप्टी सीएम ने छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसमें 15 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हुए हैं.
इसके अलावा सीएम ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की है. इस बीच छत्तीसगढ़ सदन में जिस तरह से संगठन पर्व को लेकर बैठक हुई है. उसको लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी में हलचल बढ़ गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. किन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इसका अंतिम फैसला पार्टी का आकमान करेगा, लेकिन नाम पर मंथन की बात संगठन में हुई है. इस बात की चर्चा है.