मुंगेली. सीएम विष्णु देव साय ने कंतेली में नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने मोतीपुरम स्वास्थ उपकेंद्र को अपग्रेड करने की घोषणा की है. सीएम विष्णु देव साय गुरु घासी दास की 268 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये घोषणा की.
सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव गुरु घासी दास की जयंती पर मुंगेली पहुंचे. सीएम ने गुरु घासी दास के मंदिर में पूजा की और राज्य में सुख, शांति और तरक्की की कामना की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गुरु घासी दास के बताए रास्ते पर चल रही है.
सीएम विष्णु देव साय ने अमर टापू धाम का सौंदर्यीकरण कराने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनी, तो हमने 18 लाख आवास स्वीकृति दी. किसानों का दो साल का धान का बकाया बोनस दिया. पीएससी में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करवा रहे हैं. कोई भी भ्रष्टाचार का आरोपी छोड़ा नहीं जाएगा. एक्शन होना शुरू हो गया है.
गुरु घासी दास जयंती पर आयोजित एक दिवसीय मेले में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी शामिल हुए. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कामों की तारीफ की. गुरु घासी दास जयंती पर सबको शुभकामनाएं दी.