सीजी डेस्क। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की तांत्रिक के टोटके को अपनाने के बाद मौत हो गई। युवक का नाम आनंद यादव था, और उसे शादी के 5 साल बाद संतान नहीं थी। जिसके कारण वह तांत्रिक चक्करों में पड़ गया। तांत्रिक के बताए गए उपाय के अनुसार वह जिंदा चूजा निगल गया। मगर इस तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक की मौत हो गई। आनंद यादव की मौत के बाद जब डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम किया, तो वे भी हैरान रह गए। पीएम करने वाले डॉक्टर संतू बाघ ने बताया कि जब उन्होंने मृतक के गले की जांच की, तो एक चूजा पूरी तरह से फंसा हुआ मिला। चूजे का पैर श्वसन नली में और सिर आहार नली में फंसा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि युवक ने जिंदा चूजा निगल लिया था, बिना चबाए। यह भी माना जा रहा है कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की, और यह जानकारी मिली कि पूरा परिवार तांत्रिक के संपर्क में था। परिजनों के अनुसार, युवक नहाकर बाहर निकलते ही अचानक गिर पड़ा और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर संतू बाघ ने कहा कि सामान्य तौर पर मौत के कारणों का पता चेस्ट, पेट और सिर की जांच से चल जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ पता नहीं चल सका। जब उन्होंने मृतक का गला खोला, तो चूजे का पूरा शरीर यू-आकृति में फंसा हुआ था। डॉक्टर ने कहा कि यह मामला उनके पूरे करियर में सबसे हैरान करने वाला था, क्योंकि उन्होंने 15,000 से ज्यादा पोस्टमॉर्टम किए हैं, लेकिन ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा था।