रायपुर. एसएसपी संतोष सिंह को हटा दिया गया है. उनके समेत चार आईपीएस अधिकारियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने तबादला किया है. आईपीएस उम्मेद लाल सिंह को राजधानी रायपुर के पुलिस कप्तान की कमान दी गई है. वहीं, संतोष सिंह को एआईजी मुख्यालय बनाया गया है. रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है, जबकि हरीश राठौर को सीएम विष्णु देव साय की सिक्योरिटी में तैतान किया गया है. सूरज सिंह परिहार को बालोद बटालियन में भेजा गया है.
राज्य पुलिस सेवा के हरीश राठौर को मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वो रायपुर की वीआईपी बटालियन में पहले तैनात थे. गृह विभाग की ओर से ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं. अवर सचिव डीएस धुर्वे की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
रायपुर के एसएसपी रहे संतोष सिंह की गिनती राज्य के अनुभवी आईपीएस अफसरों मेंहोती है. वो अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्हें अमेरिका से अवार्ड मिल चुका है. 2011 बैच के आईपीएस संतोष सिंह यूपी के गाजीपुर के रहनेवाले हैं और उनके पिता पेशे से पत्रकार हैं.
वहीं, जिस अधिकारी को रायपुर के एसएसपी की कमान दी गई है, वो उम्मेद सिंह 1996 बैच के अधिकारी है. राज्य पुलिस सेवा में उनका चुनाव हुआ था. 2006 से 15 तक एएसपी पद पर रहे हैं. इस दौरान विभिन्न जिलों में उनकी पोस्टिंग रही है. वो पुलिस मुख्यालय के इंटेलिजेंस विंग में भी काम कर चुके हैं.