Bihar Mob Lynching: बिहार के सीतामढ़ी जिले में चोरी के दो आरोपियों की भीड़ ने बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसमें एक मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। इन दोनों को दुकान में चोरी करते वक्त लोगों ने पकड़ा था।
सीतामढ़ी जिले के पिपराढ़ी बाजार स्थित कपड़े की दुकान में गुरुवार की देर रात चोरी के दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मृत आरोपित की पहचान नगर थाना के भूपभैरो खाप टोला निवासी जयकिशोर गिरी के पुत्र संतोष गिरी (35) के तौर पर हुई है।
वहीं जख्मी शख्स की पहचान उसी गांव के बैजू गिरी के पुत्र कमलेश गिरी के रूप में की गई है। मृतक घायल आरोपित का चचेरा भाई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो के साथ ताला काटने वाला कटर बरामद किया है।
Bihar Mob Lynching: कपड़ा दुकान मालिक पिपराढ़ी गांव निवासी शिवजी चौधरी और उनके पुत्र मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे स्थानीय चौकीदार ने फोन से बताया कि आपकी दुकान खुली हुई है और बाहर एक स्कॉर्पियो खड़ी है। साथ ही कुछ लोग भीतर-बाहर कर रहे हैं। चौकीदार को लगा कि वे लोग ही गाड़ी से सामान दुकान के अंदर रख रहे हैं।
फिर फोन से कुछ लोगों को सूचित करते हुए जब दुकान पर पहुंचे तो गाड़ी पर कपड़ा लादकर चोर भागने के प्रयास में था, लेकिन एकत्रित भीड़ ने से पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई उदय कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने दोनों को कब्जे में लेकर सीएचसी ले आए। लेकिन चिकित्सक ने संतोष गिरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।