-
कुचायकोट विधायक ने छठ व्रतियों के बीच बांटी सामग्री
-
सैकड़ों की संख्या में पहुंची छठ व्रतियों में दिखा खासा उत्साह
-
व्रत सामग्री वितरण के दौरान मौजूद रहे कई जन प्रतिनिधि
हथुआ (गोपालगंज). कुचायकोट के विधायक पप्पू पांडेय की ओर से छठ महापर्व से पहले व्रतियों के बीच व्रत की सामग्री का वितरण किया गया. सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती विधायक के हथुआ आवास पहुंचे, जहां आयोजित समारोह में विधायक की ओर से व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान गोपालगंज के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और विधायक के भतीजे मुकेश पांडेय भी मौजूद रहे.
व्रत सामग्री वितरण के बाद पप्पू पांडेय ने कहा कि हमारी ओर से हर साल छठ के मौके पर सामग्री का वितरण किया जाता है, जिसमें गोपालगंज के अलावा आसपास के जिलों की छठ व्रती भी आती हैं. सबके बीच समान रूप से व्रत सामग्री वितरित की जाती है. उन्होंने कहा कि इस काम में हमारे भतीजे मुकेश पांडेय सहयोग करते हैं. वो लोगों के सुख-दुख के साथी बनते हैं. लोगों के बीच जाते हैं.
कुचायकोट विधायक ने कहा कि छठ हिंदुओं का महापर्व है, जिसमें विदेशों में रहनेवाले लोग भी घर आते हैं. ऐसे में लोगों से अपील करेंगे गरीबों से दिल लगाएं, उनकी मदद करें, जब गरीबों की मदद करेंगे, तो देश का कल्याण होगा. सबको सहयोग करना चाहिये.
कुचायकोट विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों को छठ की शुभकामना तो मैं देता हूं ही. साथ ही पूरे देश वासियों को भी मैं छठ की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि हमको देख करके जो प्रतिनिधि हैं, वो ऐसे ही गरीबों की मदद करें. वो अमीरों से दिल नहीं लगाएं.
वहीं, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने क्षेत्र के लोगों को छठ महापर्व की बधाई दी. कहा कि हम क्षेत्र के लोगों की मदद करते हैं और आगे भी करते रहें. उन्होंने कहा कि ये सेवा का भाव है, जिसे हमारा परिवार पहले से करता आया है.