- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़कौन होगा कांग्रेस से दक्षिण का उम्मीदवार क्योंकि चार-चार हैं दावेदार, पढ़िए...

कौन होगा कांग्रेस से दक्षिण का उम्मीदवार क्योंकि चार-चार हैं दावेदार, पढ़िए पूरी खबर…

- Advertisement -spot_img

सीजी डेस्क। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीती रात भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। बता दे कि आज सुबह से ही राजीव भवन में कांग्रेस के सारे दिग्गज नेताओं का जमावड़ा है। एआईसीसी महासचिव के निर्देशानुसार आपसी समन्वय बनाकर एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश जारी है। राजीव भवन के सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहै है कि एक नाम आज ही फाइनल कर हाईकमान को भेजना है। वही रविवार को ही कार्यकर्ता स मेलन के चलते कार्यकर्ता राजधानी पहुच चुके है। जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और महामंत्री को स िमलित होने वाले थे लेकिन महाराष्ट्र के प्रभारी बनाए जाने के चलते सचिन पायलट कार्यकर्ता स मेलन शामिल नहीं हो रहे है।

देर रात नेता प्रतिपक्ष के घर में हुई बैठक

देर रात महंत के निवास में बैठक हुई खबर है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस से सिंगल नाम मांगे है जिसके चलते देर रात नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के निवास में आवश्यक बैठक हुई। जिसमें दीपक बैज विशेष रूप से उपस्थित थे। टीएस बाबा ने अपने नामों का गुप्त लिफाफा भी बैठक में भेजा था। जिस पर विचार मंथन किया जा रहा है। इस गुप्त लिफाफे में किसके भाग्य को संवारने की अनुशंसा की गई है खुलासा नहीं हो पाया है, कयास लगाया जा रहा है कि चार नामों में प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, आकाश शर्मा, शानू वोरा में से ही किसी एक के नाम पर सहमति बन सकती है।

काग्रेस के चार नाम वाले पैनल में पूर्व महापौर सहित तीन अन्य नाम है, जो चुनाव की घोषणा होने के साथ दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा रहे थे। जिन पर भी पार्टी को विचार करना है। लेकिन रायपुर दक्षिण में मु य मुद्दा बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद हार को जीत में बदलने की जद्दोजहद है, जीत की गारंटी चारों दावेदार नहीं दे पा रहे हैं, कह रहे है कि मिलजुलकर एक नया इतिहास रच सकते है, पर कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। चार में से किसी एक नाम पर प्रदेश नेताओं को सिंगल नाम पर सहमति और समन्वय बनाने की जि मेदारी दी गई है जिसके लिए रविवार सुबह से ही नेता एक नाम पर सहमति बनाने को लिए मशक्कत कर रहे है।

दोपहर तक हो सकता है नाम फ़ाइनल

मिली जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि दोपहर तक सिंगल नाम फाइनल कर प्रदेश कांग्रेस के नेतागण दिल्ली में एआईसीसी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के पास नाम भेज सकते है। गौरतलब है कि टिकट के दौड़ में प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, शानू वोरा का नाम विशेष रूप से चर्चा में है जानकारी के अनुसार शानू वोरा का नाम दिल्ली की तरफ से आ सकता है। दक्षिण विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार सुनील सोनी की घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता दोपहर तक उमीदवार डिक्लियर करने का दबाव बना हुआ है। हाईकमान की अनुशंसा पर चुनाव समिति की बैठक शाम 4 बजे हो सकती है जिसमें आलाकामन दक्षिण विधानसभा उमीदवार की घोषणा कर सकती है ।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here