Bangladeshi Buddhist Monk Arrested: गया एयरपोर्ट से बांग्लादेशी बौद्ध भिक्षु गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको लेकर लुकआउट नोटिस था। उसके पास से कई नामों से पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।
बिहार: पिछले आठ वर्षों से एक बांग्लादेशी नागरिक ने अपनी पहचान छुपाकर भारत में रह रहा था, जिसे शनिवार शाम को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से विभिन्न नामों से बनाए गए कई पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।
गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों ने बांग्लादेशी बौद्ध भिक्षु राजीव धर को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पिछले आठ सालों से बोधगया के मंदिर परिसर में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। जब वह गया एयरपोर्ट से यात्रा करने वाला था, तब सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया।
हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी
गया पुलिस ने बताया कि आरोपी बौद्ध भिक्षु के वेश में रहने वाले इस बांग्लादेशी नागरिक को एयरपोर्ट पर तैनात एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (एएसजी) की टीम ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति शनिवार को फ्लाइट TG-327 से बैंकॉक जाने वाला था और इसके पास भारतीय पासपोर्ट संख्या X-7037848 मिला। जांच के दौरान संदेह होने पर उससे गहन पूछताछ की गई।
आठ वर्षों से छिपी हुई पहचान
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि राजीव धर वास्तव में बौद्ध भिक्षु नहीं, बल्कि एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। पुलिस से बचने के लिए वह पिछले 8 वर्षों से बौद्ध भिक्षु के वेश में बोधगया की एक मोनेस्ट्री में रह रहा था। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए कई नामों से पासपोर्ट भी बनवाए थे।
आगे की कार्रवाई
गया एयरपोर्ट प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मगध मेडिकल थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।