Hindu Yatra Giriraj: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करते चेताया कि संगठित रहें, वरना लोकतंत्र सुरक्षित नहीं बचेगा।
भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपको चेतावनी देने आया हूं। अगर आप संगठित रहे तो सशक्त भारत बनेगा। भारत का लोकतंत्र तभी तक सुरक्षित है, जब तक भारत का सनातन हिंदू बहुमत में है। जिस दिन यह अल्पमत में होगा, उस दिन लोकतंत्र भी सुरक्षित नहीं रहेगा।”
पड़ोसी देशों का हवाला
गिरिराज सिंह ने पड़ोसी देशों में हिंदुओं की स्थिति का हवाला देते हुए कहा, “पाकिस्तान में अब हिंदू नहीं बचे हैं। बांग्लादेश में भी हमारे भाई-बहन टूट गए, लूट गए। लोग कहते हैं कि 1947 में हमारी जनसंख्या ज्यादा थी, लेकिन अब हम 70% पर आ गए हैं। जहां कभी 3000 मस्जिदें थीं, आज वहां 20 लाख मस्जिदें हो चुकी हैं। यह सोचकर मुझे गहरी पीड़ा होती है।”
भागलपुर में यात्रा की शुरुआत
गिरिराज सिंह ने कहा कि भागलपुर के लोगों ने यहां के मुसलमानों को कड़ा जवाब दिया है, इसलिए हमने अपनी यात्रा की शुरुआत यहीं से की है। उन्होंने अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया के इलाकों में डेमोग्राफिक बदलाव की ओर इशारा करते हुए इसे चिंताजनक बताया और कहा कि इन बदलावों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
लोकतंत्र और सनातन हिंदू
गिरिराज सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत का लोकतंत्र तभी सुरक्षित रहेगा जब देश में सनातन हिंदू बहुमत में होंगे। अगर हिंदू समाज संगठित नहीं हुआ, तो इसका प्रभाव न सिर्फ समाज पर बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी पड़ेगा।