Sanjeev hans Arrested: रेप और भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे बिहार के चर्चित IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार हो गए हैं।
IAS अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ रेप और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिनके चलते ये मामला काफी चर्चा में रहा है।
गिरफ्तारी से पहले की छापेमारी
कुछ माह पहले, संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ गैंगरेप के आरोपों के सिलसिले में पटना, पुणे, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पंजाब समेत देशभर के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। अब प्रवर्तन निदेशालय ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। संजीव हंस के चार ठिकानों पर ED ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की। इतना ही नहीं, संजीव हंस से जुड़े लोगों के भी तीन-तीन ठिकानों पर रेड की गई, जिससे उनके करीबियों में हड़कंप मच गया था। इस दौरान संजीव हंस के घर में बाहर से लोगों का आना-जाना बंद कर दिया गया था।
आशंका के बाद गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय की टीम पिछले कुछ समय से संजीव हंस और गुलाब यादव की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही थी। पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि इनके पद छीने जाने के पीछे कारण इनकी संभावित गिरफ्तारी है। अब आखिरकार ED ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया है।
पीएमएलए के तहत मामला दर्ज
ईडी ने पहले ही इन दोनों के खिलाफ पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर रखा था। तीन माह पहले इस केस में एक नया मोड़ तब आया जब ED ने केस दर्ज कराने वाली महिला को पूछताछ के लिए बुलाया। महिला को पटना स्थित ED कार्यालय में आकर सवालों का जवाब देना था, जिसके लिए उसे नोटिस भी भेजा गया था।
महिला से पूछताछ
ED के अनुसार, संजीव हंस और गुलाब यादव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला से पूछताछ की गई, ताकि केस की सभी जानकारियाँ स्पष्ट हो सकें।