- Advertisement -spot_img
HomeखेलCricket World Cup- सेमी फाइनल के सात मूवमेंट्स, जिनकी चर्चा हो रही

Cricket World Cup- सेमी फाइनल के सात मूवमेंट्स, जिनकी चर्चा हो रही

- Advertisement -spot_img

 

क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकार्ड विराट कोहली ने तोड़ा. वो भी उस ग्राउंड में जो सचिन तेंदुलकर का होम ग्राउंड वानखेड़े है. इस दौरान सचिन तेंदुलकर मैदान में मौजूद थे, जिन्हें झुक कर विराट ने अपनी विराट पारी के बाद अभिवादन किया. विराट कोहली का जैसे ही 50 वां सैकड़ा पूरा हुआ, पत्नी अनुष्का शर्मा ने फ्लाइंग किस दिया. मैदान में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने खड़े होकर कोहली की विराट पारी और रिकार्ड का अभिनंदन किया. इंग्लैंड के फुटबॉलर डेविड बेकहम ने विराट को बधाई दी, जो मैच देखने के लिए मुंबई आए थे. सेमी फाइनल में यही रिकार्ड नहीं बना, भारत के पेश बॉलर मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेने का रिकार्ड बनाया. क्रिकेट प्रेमी इसके बाद कहने लगे, ये सेमी फाइनल नहीं, बल्कि शमी फाइनल था. मैच के टॉप सात मूवमेंट्स।

ट्रॉफी लेकर पहुंचे सचिन

सेमी फाइनल शुरू होने से पहले ग्रेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की विनिंग टीम में सचिन सदस्य थे. इससे पहले अहमदाबाद में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान सचिन ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मैदान पहुंचे थे. इस वर्ल्ड कप के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी ट्रॉफी को मैदान में लेकर आ चुके हैं.

रिटायर हर्ट शुभमन फिर खेलने आए

सेमी फाइनल मैच में भारत की बैटिंग चल रही थी. इस दौरान 23वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज शुभमन गिल रिटायर हर्ट हो गये. उस समय वो 65 बॉल पर 69 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके पैर में खिंचाव आ गया था, जब शुभमन का खिंचाव ठीक हुआ, तो वो पारी के अंतिम ओवर में फिर से मैदान में पहुंचे, उन्होंने 66 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली.

शमी से छूटा कैच, तीन गेंद में दो विकेट झकटे

न्यूजीलैंड की पारी चल रही थी, जब 29वें ओवर की 5वीं गेंद जिसे जसप्रीस बुमराह कर रहे थे, उस पर केन विलियम्सन ने बड़ा शॉट खेला, वहां फील्डिंग कर रहे शमी बॉल के नीचे आ गये, उनके हाथ में बॉल आ गयी, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ सके. उस समय विलियम्सन 52 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद 33 ओवर में समी ने तीन गेंदों पर दो विकेट लिये. इसमें इसमें विलियम्सन का विकेट भी शामिल था, जो सूर्य कुमार ने लपका. इसके बाद टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. शमी ने मैच में कुल सात विकेट लिये.

जडेजा का फील्डिंग में कमाल

ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के साथ कमाल की फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. कल गेंद से ज्यादा कमाल जडेजा नहीं दिखा सके, लेकिन न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान 43वें ओवर में जडेजा ने बाउंड्री लाइन पर ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी चर्चा मैच के बाद हो रही है. उस समय गेंदबाजी जसप्रीम बुमराह कर रहे थे और बैटिंग ग्लेन फिलिप्स, जिन्हें जडेजा के कैच के बाद वापस पवेलियन जाना पड़ा. इसके अलावा जडेजा ने दौ और कैच लिये.

अनुष्का की फ्लाइंग किस

विराट कोहली ने मैच के दौरान 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने सचिन का 49 शतकों का रिकार्ड तोड़ा. जैसे ही विराट कोहली ने शतक लगाया, उहोंने झुक कर सचिन का अभिवादन किया. इस दौरान मैदान पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं, जो विराट का शतक बनते उन्हें फ्लाइंस किस देती नजर आईं.

रिब्यू ने कोहली को बचाया

भारतीय पारी चल रही थी, उसी दौरान नौवें ओवर में टिम साउदी बॉलिंग कर रहे थे. उनकी एक बॉल विराट कोहली के पैड्स पर लगी और बाउंड्री के बाहर चली गयी. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन न्यूजीलैंड की ओर से रिब्यू की अपील की गयी, जिसमें दिखा कि बाल बैट से लगकर बाहर गयी है. इससे मैदान के अंपायर का फैसला बरकरार रहा. जब ये हुआ, तब तक कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाये थे.

दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिले बेकहम

सेमीफाइनल का मैच शुरू होने से पहले फुटबॉलर डेविड बेकहम मैदान पर सचिन तेंदुलकर के साथ दिखे. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की. जब कोहली का शतक पूरा हुआ, तो उन्होंने बधाई दी. वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम पर दिखे. उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाई.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here