नर्मदा न्यूज़ छत्तीसगढ़ डेस्क। इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चौंपियनशिप मलेशिया में आयोजित जिसमें पुनू राम प्रधान ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल तथा 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन्होने देश, प्रदेश, जिला, ग्राम सहित, समाज का नाम गौरवान्वित किया है। ये केवल खेल के क्षेत्र में ही अपितु शिक्षा, कला, सांस्कृतिक क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल किया है। इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चौंपियनशिप के विजेता होने पर सभी को गर्व है इनके स्वागत की तैयारी शुभचिंतकों ने प्रारम्भ कर दिया है।
हल्बा समाज के प्रकाश दिवान एवं प्रशांत देहारी ने चर्चा में बताया कि प्रधान जी का स्वाभाव मृदुभाषी रहा है वें सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रहें है, उनके गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतने से बहुत हर्ष हो रहा है, यह एक गौरव की बात है। विजेता बनने के बाद प्रथम कांकेर आगमन एवं स्वदेश वापसी पर उनका समाज एवं क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत, बाइक रैली एवं विजय जुलूस किया जाना है। प्रधान जी का 17अक्टुबर दिन गुरूवार समय पूर्वाहन 11ः00 से सुखदेव पातर चौक कल्ब के सामने तिराहा में होगा जहां उनका स्वागत स्तकार किया जाना है।
समाज द्वारा सुखदेव पातर चौक से विजय जुलूस निकाला जायेगा जो मुख्य मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड, ज्ञानी चौक से होते हुए वापस होकर कलेक्ट्रड परिसर में श्रीमान कलेक्टर महोदय से भेट मुलाकात कर मुख्य मार्ग होते हुए गुण्डाधुर चौक, माकड़ी चौक होकर गृहग्राम बारदेवरी पहंुचेगे। उक्त अवसर पर अधिक से अधिक प्रियजनों की उपस्थिति की अपिल किया गया है।