- Advertisement -spot_img
HomeखेलINDIA WC 2023 FINAL: न्यूजीलैंड को हराकर भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप के...

INDIA WC 2023 FINAL: न्यूजीलैंड को हराकर भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में 

- Advertisement -spot_img
  • मोहम्मद शमी ने तोड़ी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों की कमर

  • शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए

  • विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ठोंकी सेंचुरी

  • शुभमन गिल ने नाबाद 80, रोहित-राहुल ने बनाए रन

  • कीवी बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल ने खेली 137 रनों की पारी

INDIA WC 2023 FINAL: भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुँच गई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बैटिंग में कहर बरपाते हुए 397 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया. फिर लक्ष्य का पीछा करने न्यूज़ीलैंड की टीम पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कीवी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

INDIA WC 2023 FINAL: 398 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को पहले झटका मोहम्मद शमी ने दिया. पारी का छठा ओवर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को थमाया और तेज़ गेंदबाज़ ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर कीवी ओपनर डेवोन कॉन्वे को चलता किया. कॉन्वे 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर लौटे. शमी के इस विकेट में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग पर शानदार कैच पकड़कर अहम योगदान दिया. शमी ने 8वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिलाई. 

INDIA WC 2023 FINAL: न्यूज़ीलैंड को दूसरा झटका स्टार रचिन रवींद्र के रूप में लगा. शमी ने एक बार फिर विकेटकीपिंग कैच के ज़रिए विकेट भारत की झोली में डाला. इस बार भी शमी और केएल राहुल ने शानदार कॉम्बीनेशन दिखाया. शमी ने दूसरा विकेट पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर झटका. इस तरह बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली न्यूज़ीलैंड कुछ दवाब में है. 

INDIA WC 2023 FINAL: भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं. कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रन स्कोर किए. कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। 

वहीं नंबर चार पर उतरे श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 150 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए. अय्यर की ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 8 दर्शनीय छक्के लगाए. 

रोहित शर्मा ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 29 गेंदों पर 47 रन बनाए। शुभमन गिल ने 66 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं के एल राहुल ने 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here