Jharkhand Chunao: झारखंड असेंबली के चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी को लेकर सभी पार्टियों की आज अहम बैठक हो रही है।
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एनडीए गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल भाजपा, आजसू और जदयू के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी है। वहीं, सोमवार को प्रदेश के सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठकों का आयोजन करने जा रहे हैं।
चुनाव की तारीखों की जल्द घोषणा
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी की जा सकती है। चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही इसकी घोषणा होने की संभावना है। इसके चलते सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर अंतिम बातचीत कर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति की तैयारी
इंडिया गठबंधन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राजद के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हाल ही में दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में सीट शेयरिंग पर काफी हद तक सहमति बन गई है।
एनडीए गठबंधन में भी अंतिम दौर की बातचीत
वहीं, एनडीए गठबंधन में भाजपा, आजसू और जदयू के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इस पर आज अहम बैठकें होने वाली हैं, जिनमें गठबंधन के नेताओं के बीच अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
50 सीटों पर सहमति, 31 पर मंथन जारी
इंडिया गठबंधन के बीच 50 सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन 31 सीटों पर अभी रस्साकशी जारी है। 2019 के चुनाव में झामुमो ने 30, कांग्रेस ने 16 और राजद ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा, मांडर से बंधु तिर्की और पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव, जो पहले जेवीएम से जीते थे, अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इस बार भाकपा-माले भी गठबंधन का हिस्सा है, जिसके विधायक विनोद सिंह बगोदर सीट से हैं। 50 सीटों पर कोई विवाद नहीं है, लेकिन अन्य 31 सीटों पर बातचीत जारी है, खासकर उन सीटों पर जहां पिछली बार कोई पार्टी दूसरे स्थान पर थी।
हेमंत सोरेन की आज महत्वपूर्ण बैठक
झामुमो की विस्तारित केंद्रीय समिति की बैठक आज सुबह 11 बजे रांची के सोहराई भवन में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे। इस बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर व्यापक चर्चा होगी। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी, और पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी। इसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष, सचिव और केंद्रीय समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
झारखंड में चुनावी माहौल गरमा चुका है, और अब सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर रणनीति बनाने और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।